newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Made In India: RRR और बाहुबली के बाद राजामौली ने की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट, जारी किया टीजर

Made In India: खास बात ये है कि ‘मेड इन इंडिया’ फिल्म निर्माण राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने किया है, वरुण गुप्ता के साथ मिलकर,जबकि फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया गया है जिसमें  रील से लेकर पुराने कैमरो तक को दिखाया गया है।

नई दिल्ली। अपने नाम कई अवॉर्ड कर चुकी फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक-निर्माता एसएस राजामौली एक बार फिर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। निर्माता ने अपनी गलती फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। निर्माता एक ऐसी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें सिनेमा का सारा इतिहास सिमटा हुआ है। फिल्म का नाम मेड इन इंडिया’ है और फिल्म भारतीय सिनेमा की कहानी बयान करने वाली है, फिल्म किसी महाकाव्य से कम नहीं है। अपकमिंग फिल्म का मेकर्स ने एक छोटा सा टीजर भी जारी किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

 

शेयर किया मेड इन इंडिया का टीजर

खास बात ये है कि ‘मेड इन इंडिया’ फिल्म निर्माण राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने किया है, वरुण गुप्ता के साथ मिलकर,जबकि फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया गया है जिसमें  रील से लेकर पुराने कैमरो तक को दिखाया गया है। फिल्म का छोटा सा टीजर बेहद आकर्षक है। फिल्म के बारे में बात करते हुए  डेडलाइन से निर्माता ने कहा कि वो भारतीय सिनेमा के उदय और उत्थान पर बन रही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि इस फिल्म का निर्देशन राजामौली नहीं कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)


राजामौली ने कही मन की बात

टीजर को शेयर कर राजामौली ने अपने मन की बात लिखी। उन्होंने लिखा- जब मैंने पहली बार इसे सुना तो इसने मुझे इतना भावनात्मक रूप से प्रभावित कर दिया जितना किसी और चीज़ ने नहीं है। बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है..लेकिन इसके लिए हमारे लड़के बिल्कुल तैयार हैं। अत्यंत गर्व के साथ…मेड इन इंडिया। बता दें कि राजामौली मक्खी, बाहुबली, आरआरआर जैसी सुपर फिल्में बॉक्स ऑफिस को दे चुके हैं।