newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rudra Edge Of Darkness: Rudra Edge Of Darkness: सिंघम के बाद DCP रूद्र बनकर दुश्मन का खात्मा करेंगे अजय देवगन, वेबसीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज

Rudra Edge Of Darkness: Rudra Edge Of Darkness: दो हफ्ते पहले रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आज यानि 14 फरवरी को दोबारा रिलीज कर दर्शकों को रिमाइंड कराया है, जिसके बाद से अजय के फैन इस वेबसीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं

नई दिल्ली। बादशाहो, शिवाय, दृश्यम, गंगाजल, सिंघम जैसी शानदार फिल्में करने वाले बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ की रिलीज डेट तो पहले ही सामने आ चुकी है। अजय की इस वेबसीरीज की डेट का ऐलान सोमवार को मुंबई में एक इवेंट के जरिए किया गया था, जिसमें उनके साथ वेबसीरीज की स्टार कास्ट टीम भी मौजूद थी। दो हफ्ते पहले रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ ने आज यानि 14 फरवरी को दोबारा रिलीज कर दर्शकों को रिमाइंड कराया है, जिसके बाद से अजय के फैन इस वेबसीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अजय देवगन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अँधेरे से घिरा, मैं न्याय को प्रकाश में लाने के लिए तैयार हूँ!”

अजय देवगन की ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ एक क्राइम सीरीज है, जिसका निर्देशन राजेश मापूसकर ने किया है। ये वेब सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसमें अजय देवगन DCP ‘रुद्र वीर सिंह’ की भूमिका निभाने वाले हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज सिंघम से थोड़ा हटकर है। इसमें अजय खाकी वर्दी पहनकर काम करते नहीं दिखाई पड़ते, बल्कि अंडर कवर रहकर मुंबई की अंधेरी अपराधिक गलियों में अपराधियों को ढूंढते और उन्हें सजा देते दिखाई पड़ते हैं।

RUDRA

इस वेबसीरीज में कुल 6 एपिसोड्स हैं। इसमें अजय का किरदार अपनी पर्सनल लाइफ में उलझा हुआ दिखाई पड़ता है। रूद्र में एशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, मिलिंद गुणाजी और लूक केनी मुख्य निभा रहे हैं। बताया जा रहा है, कि  रूद्र ब्रिटिश टीवी शो लूथर का इंडियन वर्जन है। साल 2010 से 2019 के बीच इस शो के 5 सीजन आ चुके हैं। वेब सीरीज रूद्र का निर्माण ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ और ‘बीबीसी स्टूडियोज’ ने मिलकर किया है।

RUDRA1

रूद्र से पहले अजय देवगन आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। रूद्र के बाद अजय फिल्म ‘आरआरआर’ में भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, जो 25 मार्च को रिलीज हो रही है। इसके अलावा इसी साल उनकी दो फिल्में ‘रनवे 34’ और मैदान भी रिलीज होने वाली है। अजय देवगन फिल्म रनवे 34 के निर्माता-निर्देशक भी हैं।