newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Ghazi Attack OTT Release Date in Hindi: रिलीज के इतने समय बाद Netflix पर इस दिन आ रही है इंडिया के पहली अंडरवाटर वॉर फिल्म The Ghazi Attack

The Ghazi Attack OTT Release Date in Hindi: ऐसी कई फ़िल्में भी मौजूद हैं जिनका थिएरेटिकल रिलीज तो सालों पहले हो चुका है लेकिन ओटीटी की दुनिया में ये बाद में दस्तक देती हैं और आते हीं दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। अब ऐसी ही एक फिल्म है साल 2017 में आई ”The Ghazi Attack” जो अपनी रिलीजिंग के इतने साल बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर दस्तक देने वाली है, तो चलिए जानते हैं इस फ़िल्म की स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स।

नई दिल्ली। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के सबसे बड़े साधनों के रूप में मौजूद हैं। ऐसे में ओटीटी की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है ताकी दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहे। बीते दिनों ”मामला लीगल है” ”शोटाइम” ”पोचर” ”महारानी 3” और ”इंडियन पुलिस फोर्स” जैसी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आपको ओटीटी की दुनिया में देखने को मिली। बता दें कि ऐसी कई फ़िल्में भी मौजूद हैं जिनका थिएरेटिकल रिलीज तो सालों पहले हो चुका है लेकिन ओटीटी की दुनिया में ये बाद में दस्तक देती हैं और आते हीं दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। अब ऐसी ही एक फिल्म है साल 2017 में आई ”The Ghazi Attack” जो अपनी रिलीजिंग के इतने साल बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर दस्तक देने वाली है, तो चलिए जानते हैं इस फ़िल्म की स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स।

कब से स्ट्रीम करेगी फिल्म ?

राणा दग्गुबती, तापसी पन्नू, के.के.मेनन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी जैसे शानदार कलाकारों की अदायगी से सजी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ Netflix पर 1 अप्रैल से स्ट्रीम करने को तैयार है। बता दें कि ये भारत की पहली अंडरवाटर वॉर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है जो 1971 में भुए भारत-पाकिस्तान युद्ध से ठीक पहले सामने आईं थी, जब पाकिस्तानी पनडुब्बी ”गाज़ी” (उस समय एशिया की सबसे शक्तिशाली फास्ट-अटैक पनडुब्बी) इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत को नष्ट करने की कोशिश की थी।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी बंग्लादेश गठन से पहले पाकिस्तान की मनमानी पर आधारित है, जिससे उस वक़्त भारत भी बहुत परेशान था। उस दौरान 17 नवंबर 1971 को इंडियन नेवी के हेडक्वॉर्टर को एक सीक्रेट इनफार्मेशन मिलती है कि पाकिस्तान नेवी समुद्र के रास्ते देश की सुरक्षा में तैनात INS विक्रांत पर हमला करने वाली है। फिल्म में राणा दग्गुबती, तापसी पन्नू, के.के.मेनन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी ने शानदार अभिनय किया है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है। बता दें कि ये संकल्प की पहली फिल्म थी। अब अपनी रिलीज के इतने सालों बाद ये फिल्म 1 अप्रैल से Netflix पर स्ट्रीम करने को तैयार है।