
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। शो में हर दिन एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में कुछ की दोस्ती बन रही हैं तो वहीं कुछ की दोस्ती टूट रही है। बेबिका और मनीषा रानी काफी अच्छी दोस्त थी लेकिन अब उनके बीच दरार आने लगी है वहीं दूसरी तरफ अभिषेक और मनीषा की दोस्ती गहरी हो रही है। दोनों अब एक दूसरे से बैठ के बातें करते दिखाई देते हैं। इसी बीच पिछले एपिसोड में मनीषा ने अपन नए दोस्त बने अभिषेक को अपने दिल की बात बताई और कहा कि फलक उनकी और बेबिका की दोस्ती के बीच आ रही है साथ ही मनीषा ने अविनाश और फलक के बारे में भी जिक्र किया।
View this post on Instagram
मनीषा रानी ने फलक और अभिषेक को बताया फेक
दरअसल, मनीषा रानी और अभिषेक साथ में बैठ कर बात कर रहे होते हैं। जहां मनीषा-अभिषेक से कहती दिखाई दे रही हैं कि तुम्हें क्या लगता हैं कि ये जो फलक और अविनाश पूजा मैम पूजा मैम करते हैं ये लोग उनसे प्यार करते हैं अरे नहीं चमचागिरी करने के लिए आगे बढ़ने के लिए इतना आगे पीछे कर रहे हैं। इसको सुनने के बाद अभिषेक कहते हैं कि मुझको इतना बुरा लग रहा हैं ना ये सब, तुम लोग कहते थे ना कि ये सही बंदा है सही बंदा है। इस पर मनीषा कहती हैं कि वो इतना कमीना हैं ना कि क्या बताए। हम ना नजर से परख के देख लेते हैं।
View this post on Instagram
मनीषा ने अभिषेक से अपने मन की बात कही
मनीषा आगे कहती हैं कि इन लोग से बहुत ज्यादा सही जिया और आकांक्षा है जो भी हैं जैसा भी है डरी हुई है, या फिर रियल नहीं है या फिर बोरिंग है लेकिन ये लोग ( फलक, अविनाश) जो चालबाजी से गेम खेल रहे हैं ना इन लोग का लेवल ही अलग है यार। मनीषा आगे बोलती हैं कि अभी फलक बेबिका के सामने अच्छा बनने के लिए मेरे से लड़ रही है कि बाद में बेबिका को बोलेगी कि देखो तुम्हारे लिए मैं मनीषा से लड़ी। पागल हैं सब यहां।