newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thalaivar171: जेलर के बाद रजनीकांत ने दिया फैंस को एक और तोहफा, रिलीज हुआ सुपरस्टार की अगली फिल्म का पोस्टर

Thalaivar171: जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए और रजनीकांत के फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को पर्दे पर एक्शन करता देख बेहद खुश थे। ऐसे में रजनीकांत ने अब अपने फैंस की ख़ुशी दोगुनी कर दी है।

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म जेलर की कामयाबी के बाद रजनीकांत 72 की उम्र में इंडस्ट्री के सबसे महंगे हीरो बन गए हैं। जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए और रजनीकांत के फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार को पर्दे पर एक्शन करता देख बेहद खुश थे। ऐसे में रजनीकांत ने अब अपने फैंस की ख़ुशी दोगुनी कर दी है। जी हां, एक्टर ने जेलर के बाद अपनी अगली मूवी Thalaivar171 का पोस्टर रिलीज कर दिया है। तो आइए जानतें हैं फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल विस्तार में।

रजनीकांत की आगामी फिल्म थलाइवर 171 का पोस्टर सन पिक्चर्स के ऑफिसियल X (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया। बाद में इसे Thalaivar171 के राइटर-डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी शेयर किया। रेड कलर के बैकड्रॉप पर Thalaivar171 लिखे इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई हैा Thalaivar171 सन पिक्चर्स के तले बनाई जा रही है। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के लेखन और निर्देशन का जिम्मा लोकेश कनगराज ने संभाला है। वहीं फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंद्रन ने दिया है।

खबर ये भी है कि इस फिल्म के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को भी एक खास रोल ऑफर हुआ है और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो सिनेमा प्रेमियों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। क्योंकि ऐसा हुआ तो करीब 32 सालों बाद सदी के दो महानायक एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं रजनीकांत Thalaivar171 के अलावा फिल्म ‘लाल सलाम’ में भी नजर आने वाले हैं।