newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहलगाम आतंकी अटैक के बाद अक्षरा सिंह ने कैंसिल किया अपना लाइव कॉन्सर्ट, बेगुनाहों को दी श्रद्धांजलि

Akshara Singh cancelled her live concert After the Pahalgam terror attack: एक्ट्रेस ने आगे लिखा- जहां रहे सेफ रहे…पहलगाम हमले को लेकर दिल में दुख है..हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और भगवान उनको इस घड़ी से उभरने की शक्ति दें

नई दिल्ली।पहलगाम आतंकी अटैक ने हर भारतीय का खून खौला दिया है। सरकार ने भी ठान लिया है कि वो हर आतंकी को ढूंढ निकाल कर मार डालेगी और इसके लिए सर्च आपरेशन भी जारी है। एलओसी पर लगातार सीजफायर हो रहा है और सरकार पाकिस्तान से हर संधि तोड़ रही हैं..जिसे उन्हें तोड़ा जा सके हैं। इस दर्दनाक हमले पर हर कोई राय रख रहा है। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हमले को देखते हुए अपना  लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है,जो आज होने वाला था। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट किया है।

नहीं होगा लाइव कॉन्सर्ट- अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है। उन्होंने स्टोरी पर लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल होने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस का लाइव कॉन्सर्ट पहलगाम हमले के दुख में रद्द किया गया है लेकिन अगली डेट जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि अक्षरा का आज सतरंगी डे  लाइव कॉन्सर्ट लखनऊ में होना था लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया। एक्ट्रेस ने जानकारी देते हुए बताया-प्यारी ऑडियंस…26 जनवरी को लखनऊ में होने वाला सतरंगी कॉन्सर्ट पहलगाम हमले के बाद रद्द कर दिया गया है..। इस असुविधा के लिए खेद है लेकिन जल्द ही नई तारीख जारी की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


जहां रहे सेफ रहे- अक्षरा सिंह

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- जहां रहे सेफ रहे…पहलगाम हमले को लेकर दिल में दुख है..हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और भगवान उनको इस घड़ी से उभरने की शक्ति दें। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह का नया गाना सड़िया बनारसिया रिलीज हो चुका है,जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गाने पर फैंस और एक्ट्रेस खुद ढेर सारी रील बना रही हैं।