newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oscars 2023: ‘नाटू नाटू’ गाने की परफॉर्मेंस देख गदगद हुए लोग, तालियों की गूंज और हूटिंग देख खुशी से बार-बार स्पीच देती अटकी दीपिका पादुकोण

Oscars 2023: स्टेज पर नाटू-नाटू परफॉर्मेंस की घोषणा भी दीपिका पादुकोण ने ही की। उन्होंने परफार्मेंस से पहले ही स्टेज से फिल्म की तारीफ की, जिसके बाद जबरदस्त तरीके से हूटिंग शुरू हो गई।

नई दिल्ली। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में राजमौली के फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने कमाल कर दिया। हर भारतीय को गौरवान्वित करते हुए गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड हासिल कर लिया है। ये पहली भारतीय फिल्म है जिसने इस कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया है। खास बात ये भी रही कि ऑस्कर में नाटू-नाटू गाने का लाइव परफॉर्मेंस भी हुआ, जो काफी धमाकेदार रहा। सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने स्टेज पर गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। परफार्मेंस भी ऐसी की तालियों की गूंज हर तरफ गूंज उठी। इस बार दीपिका भी ऑस्कर का हिस्सा रहीं,जिन्होंने स्पीच देकर सबको इमोशनल कर दिया।

naatu-naatu

स्पीच देते-देते अटकी दीपिका

स्टेज पर नाटू-नाटू परफॉर्मेंस की घोषणा भी दीपिका पादुकोण ने ही की। उन्होंने परफार्मेंस से पहले ही स्टेज से फिल्म की तारीफ की, जिसके बाद जबरदस्त तरीके से हूटिंग शुरू हो गई। फिल्म का नाम सुनते ही लोग जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। हूटिंग सुनते ही दीपिका के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखी गई है, स्माइल होना भी लाजमी है क्योंकि भारतीय फिल्म को इतना प्यार और सम्मान मिलता देख, आंखों और चेहरे पर खुशी की चमक होना जायज है। हूटिंग के दौरान बार-बार दीपिका भी स्पीच देते-देते अटक रही थीं क्योंकि हुटिंग बढ़ती जा रही थी।

परफार्मेंस देख खुश हुए लोग

वहीं परफार्मेंस खत्म होने के बाद जबरदस्त तालियों के गड़गड़ाहट से मंच और ऑडिटोरियम गूंज उठा। वहां बैठे सभी लोगों के चेहरों पर एक जबरदस्त स्माइल देखने को मिली। ये मौका हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला रहा। वहीं इस मौके पर दीपिका ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में दिखीं थी। उन्होंने बालों का बन बनाकर स्टाइलिश तरीके से स्टाइल कर रखा था। ब्लैक गाउन में दीपिका काफी खूबसूरत लगी और एक्ट्रेस के गालों पर डिंपल ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म का कलेक्शन वर्ल्ड वाइल्ड काफी अच्छा रहा है। फिल्म सिर्फ भारत में ही 750 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है, जबकि वल्ड वाइल्ड 1100 करोड़ कमा चुकी हैं।