नई दिल्ली। आतंकवाद के दुनिया की काली सच्चाई को पर्दे पर दिखाने वाली फिल्म ’72 हूरें’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म को लेकर सुबह से बवाल जारी है। पहले तो फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इसी सब के बीच फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद से ही फिल्म ’72 हूरें’ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। लोग इसके ट्रेलर को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को ट्वीट किया है।
‘72 HOORAIN’ TRAILER OUT NOW… Team #72Hoorain – directed by #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan– launches the trailer of the film, which arrives in *cinemas* on 7 July 2023.#72HoorainTrailer ?: https://t.co/cB0auDvzFh#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar,… pic.twitter.com/zTH6cZZiqO
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा है ’72 हूरें’ जहां 72 कुंवारियों का आकर्षण आपस में जुड़ा हुआ है एक गंभीर अनुभव के लिए खुद को तैयार करें।’
“72 Hoorain”, where life, death, and the allure of 72 virgins intertwine. Brace yourself for an intense experience #72HoorainTrailer LIVE now @sanjaypchauhan @anirudhsocial https://t.co/oKrNvXgCnU
— The Right Wing Guy (@rightwing_guy) June 28, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘ऐसे मुस्लिम जो ये मानते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वो ’72 हूरें’ का विरोध क्यों कर रहे हैं? ये फिल्म सिर्फ आतंकवादियों के विचारों और उनके कार्यों के पीछे की विचारधारा के बारे में है। आतंकवाद का पुरजोर विरोध करें, क्योंकि आपके धर्म को सबसे ज्यादा बदनाम आतंकवादी कर रहे हैं, फिल्म नहीं।’
Why Muslims (who believe Terrorism has no religion) are opposing #72HoorainTrailer when it’s only about thoughts of terrorists & ideology behind their actions. Oppose terrorism strongly bcz ur religion is being defamed the most by terrorists, not by moviepic.twitter.com/zmuCB2Tn7T
— Mukesh Chaudhary (@MukeshG0dara) June 28, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘उपदेशों का डार्क साइड दिखाने वाला अद्भुत ट्रेलर आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाले आप रोना शुरू कर दें!’
#72HoorainTrailer
Awesome trailer showing the ugly side of pissfull preachings??Terr0rists sympathizers start your crying!! pic.twitter.com/ktryIYZUXQ
— Kadak (@kadak_chai_) June 28, 2023
आपको बता दें कि फिल्म ’72 हूरें’ अगले महीने 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं। फिल्म आतंकवाद की दुनिया की काली सच्चाई को दर्शाती है।