newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ट्रेलर के बाद आदिपुरुष के नए गाने में तोड़े सारे रिकॉर्ड, यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा व्यूज

आदिपुरुष का नया गाना कल बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया। इस मौके पर प्रभास, कृति सेनन और टीम के बाकी स्टार्स को भी देखा गया। रिलीज के 24 घंटो बाद ही गाने ने यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बार सुने जाने वाला गाना बन गया।

नई दिल्ली।  प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने में अभी समय है लेकिन फिल्म लगातार अभी से नए आयाम गढ़ रही हैं। पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन अब फिल्म का नए गाना जय श्री राम छा गया है। फिल्म के नए गाने पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं, जिसकी वजह से गाना 24 घंटों में सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है और यूट्यूब पर छा गया है। तो चलिए जानते हैं कि गाने को बीते 24 घंटे में कितने व्यू मिले हैं।

Adipurush

नए गाने ने बनाए रिकॉर्ड

आदिपुरुष का नया गाना कल बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया। इस मौके पर प्रभास, कृति सेनन और टीम के बाकी स्टार्स को भी देखा गया। रिलीज के 24 घंटो बाद ही गाने ने यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बार सुने जाने वाला गाना बन गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जय श्री राम गाने को अब तक 2,62,91,237 व्यूज मिल चुके हैं और 4,84,186 लोगों ने गाने को लाइक किया हैं। आदिपुरुष गाने ने अक्षय कुमार के हालिया रिलीज गाने “क्या लोगो तुम” को भी पीछे छोड़ दिया है। ये आंकड़े बीते 24 घंटे के हैं।

ट्रेलर ने आरआरआर को भी दी थी टक्कर

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी यूट्यूब पर धमाकेदार रिस्पांस मिला था और ट्रेलर ने राजामौली की फिल्म आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया था। आदिपुरुष के हिंदी भाषी ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटों के भीतर 39 मिलियन बार देखा गया था। ट्रेलर के कुल व्यूअरशिप की बात करें तो वो  57.20M रही, जबकि आरआरआर की  कुल व्यूअरशिप 51.12M थी। दोनों ही फिल्म के ट्रेलर को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया। हालांकि आदिपुरुष ने सबको पीछे दिया।