newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiger 3 OTT Release: हो जाएं तैयार, थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दहाड़ लगाने आ रही है सलमान की टाइगर-3

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएंगी। हालांकि फिल्म किस तरीख को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग होगी। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके अलावा दर्शक इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख पाएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और कैटरीना कैफ की मूवी टाइगर 3 बीते साल दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर भरपूर प्यार भी मिला। फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई भी की। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह टाइगर-3 भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफल रही। लेकिन अगर आप भी सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को सिनेमाघरों पर देखने से चूक गए है, तो घबराए नहीं। अब आप भी घर बैठे ही टाइगर-3 का लुत्फ अपने परिवार वालों के साथ उठा सकते है। दरअसल टाइगर की दहाड़ अब ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। शनिवार को अमेजन प्राइम ने इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर दी है।

बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएंगी। हालांकि फिल्म किस तारीख को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग होगी। इसकी जानकारी अभी अमेजन की तरफ से  नहीं  दी गई है। इसके अलावा दर्शक इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख पाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फिल्म की कमाई की बात करें तो टाइगर-3 ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया है। फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में पूरी तरह से कामयाब रही। फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद भी किया। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है। इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट हुए थे।

बता दें कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी, रेवती, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आई थी। टाइगर 3 में इमरान विलेन का किरदार में थे। फिल्म सबसे ज्यादा वाहवाही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने लूटी।