नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और कैटरीना कैफ की मूवी टाइगर 3 बीते साल दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर भरपूर प्यार भी मिला। फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई भी की। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह टाइगर-3 भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफल रही। लेकिन अगर आप भी सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को सिनेमाघरों पर देखने से चूक गए है, तो घबराए नहीं। अब आप भी घर बैठे ही टाइगर-3 का लुत्फ अपने परिवार वालों के साथ उठा सकते है। दरअसल टाइगर की दहाड़ अब ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। शनिवार को अमेजन प्राइम ने इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर दी है।
#SalmanKhan𓃵 #KatrinaKaif and #EmraanHashmi film #Tiger3 is coming on #AmazonPrimeVideo pic.twitter.com/EBgFh89CbL
— Bollywood Camera (@bollywoodcam_8) January 6, 2024
बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएंगी। हालांकि फिल्म किस तारीख को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग होगी। इसकी जानकारी अभी अमेजन की तरफ से नहीं दी गई है। इसके अलावा दर्शक इस मूवी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख पाएंगे।
View this post on Instagram
फिल्म की कमाई की बात करें तो टाइगर-3 ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया है। फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में पूरी तरह से कामयाब रही। फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद भी किया। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है। इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट हुए थे।
Enjoy #Tiger3 with your friends & family at a theatre near you in Hindi, Tamil & Telugu.
Book your tickets now – https://t.co/LmS3B9HVeu | https://t.co/1PdO1Ap0KC#KatrinaKaif | @emraanhashmi | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 24, 2023
बता दें कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी, रेवती, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आई थी। टाइगर 3 में इमरान विलेन का किरदार में थे। फिल्म सबसे ज्यादा वाहवाही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कैमियो ने लूटी।