नई दिल्ली। एमसी स्टैन ने 12 फरवरी को बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की, उनकी जीत ने कईयों को चौंका दिया तो कई लोग उनकी जीत से काफी खुश हुए, उनकी जीत से चौकने वालों का कहना था कि उन्होंने पूरे 3 महीने कुछ भी शो में नहीं किया लेकिन फिर भी शो को जीत लिए। हालांकि, इस बात से हर कोई वाकिफ है कि एमसी स्टैन की बाहर कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, सारे कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ एमसी स्टैन ने इस ट्रॉफी को हासिल किया अब फैंस ने जब एमसी को शो में जीता दिया तो एमसी का भी फर्ज बनता है कि उनके लिए कुछ करें ऐसे में रैपर अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज लाए है।
View this post on Instagram
एमसी स्टैन करेंगे इन शहरों में शो
दरअसल, एमसी स्टैन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने फैंस के लिए कॉन्सर्ट रखेंगे, उन्होंने लिस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी जिसमें लिखा है कि बस्ती का हस्ती इंडिया टूर…आखिरकार!! सड़क पर वापस ? भारत के प्यार के लिए धन्यवाद ? जल्द ही सभी से मिलें ?? राडे डालेंगे मिलकर ? अपने टिकट अभी प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पूणे में 3 मार्च को, मुम्बई में 5 मार्च, हैदराबाद में 10 मार्च, बैंगलोर 11 मार्च, इंदौर में 17 मार्च, नागपुर में 18 मार्च, अहमदाबाद 28 अप्रैल, जयपुर 29 अप्रैल, कोलकत्ता 6 मई और दिल्ली में 7 मई को इनके प्रोग्राम होने है।
फैंस ने पूछा सवाल
उनके इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि क्या एमसी भाई आपके शोज के टिकट गरीब अफॉर्ड कर सकता है क्या वहीं दूसरे ने पूछा कि बिहार में कब है सर। वहीं एक ने पूछा कि असम में नहीं आ रहे हो क्या भाई। वहीं एक ने कहा कि भाई इंदौर आकर इंदौर की शान बढ़ा दोगे।