newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: युधिष्ठिर के बाद अब ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर फूटा महाभारत के ‘धृतराष्ट्र’ का गुस्सा, कह दी बड़ी बात

Adipurush Controversy: श्रीराम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी, महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान या फिर शक्तिमान मुकेश खन्ना हो इन सभी दिग्गज कलाकारों का गुस्सा आदिपुरुष के मेकर्स पर पहले ही फुट चुका है। अब इस फेहरिश्त में महाभारत के धृतराष्ट्र यानी कि गिरिजा शंकर का नाम भी जुड़ गया है।

नई दिल्ली। अपने स्तरहीन संवादों, खराब वीएफएक्स और अजीब ड्रेसेस की वजह से फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पूरे देश में अपनी छीछा-लिद्दर करवा ली है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और ऐसे अमर्यादित डायलॉग्स लिखने के लिए फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर की हर तरफ फजीहत की जा रही है। फिल्म को लेकर आलोचनाओं का बाजार गर्म है। हर कोई फिल्म के मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहा है। रामानंद सागर की लोकप्रिय रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी, महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान या फिर शक्तिमान मुकेश खन्ना हो इन सभी दिग्गज कलाकारों का गुस्सा आदिपुरुष के मेकर्स पर पहले ही फुट चुका है। अब इस फेहरिश्त में महाभारत के धृतराष्ट्र यानी कि गिरिजा शंकर का नाम भी जुड़ गया है।

जी हां, बी आर चोपड़ा की लोकप्रिय महाभारत में धृतराष्ट की भूमिका निभाने वाले एक्टर गिरिजा शंकर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने कहा- ‘फिल्म में इस टपोरी भाषा का प्रयोग करने की कोई जरुरत नहीं थी। आख़िरकार, हम अपने इस पवित्र ग्रंथ रामायण का मंचन वर्षों-वर्षों से करते आ रहे हैं।’

भड़क गए धृतराष्ट्र?

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए गिरिजा शंकर ने कहा- ‘मुझे लगता है वो इससे बेहतर भाषा में बात कर सकते थे। मेकर्स फिल्म में बात करने का बेहतर तरीका , बेहतर संवाद ढूंढ सकते थे। इससे आने वाली जेनरेशन के लिए एक ट्रेंड सेट होता, कि कंटेंट कितना अच्छा है और किस तरह इसे बहुत अच्छी भाषा और शब्दावली में चित्रित किया जा सकता है।’

आपको बता दें कि आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के कुछ विवादित डायलॉग्स को बदल डाला है। यही नहीं फिल्म का एक टिकट लेने पर एक टिकट फ्री भी दिया जा रहा है। टिकटों के दाम भी घटा दिए गए हैं। हालांकि इन सब के बावजूद फिल्म आदिपुरुष सातवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है।