नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती, शानदार एक्टिंग और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनकी हर अदा का बॉलीवुड क्या हॉलीवुड भी दीवाना है। बॉलीवुड में भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कई स्टार्स अपना दिल दे बैठे थे। आज 49 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस खुद को सलीके के साथ मेंटेन करके रखती हैं। हालांकि एक्ट्रेस का कान फिल्म फेस्टिवल का लुक यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया, और यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर “कोई मिल गया” का जादू बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्या पहन लिया, जो वो लोगों के निशान पर आ गईं।
कान फेस्टिवल में डिफरेंट स्टाइल में पहुंची एक्ट्रेस
कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय को देखा गया, जो बिल्कुल ही यूनिक अंदाज में नजर आई। ऐश ने कार्पेट पर अब तक की सबसे डिफरेंट ड्रेस कैरी की। एक्ट्रेस ने हुड्डी स्टाइल गाउन कैरी किया था जोकि ब्लैक और गिल्टरी सिल्वर कलर का है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लाइटवेटिड मेकअप और स्ट्रेट बालों को किया। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक शानदार और डिफरेंट था लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक पसंद नहीं आया है और उन्होंने ऐश को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोग ऐश को जादू तो कोई अमिताभ के बच्चन के लुक से कंपेयर कर रहा है।
When Aishwarya Rai Gift wraps herself ?? #AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/mYNG6R5lO0
— Rosy (@rose_k01) May 18, 2023
When Aishwarya Rai Gift wraps herself ?? #AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/mYNG6R5lO0
— Rosy (@rose_k01) May 18, 2023
Did she mean to Pay homage to his in law tho ?❤️#AishwaryaRaiBachchan? #AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan @SrBachchan pic.twitter.com/YPc5924diy
— Aishwarya Rai? (@My_AishwaryaRai) May 18, 2023
Bollywood actress Aishwarya Rai has to be the worst-dressed celebrity at the Cannes year after year.
Make Aish great again.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 19, 2023
यूजर्स ने उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक
एक यूजर ने लिखा- जब ऐश्वर्या राय ने खुद को गिफ्ट रैप किया..। इस कमेंट के साथ यूजर्स ने ऐश की एक वीडियो भी डाली है, जिसमें वो फनी तरीके से चल रही हैं। एक अन्य ने लिखा- तो क्या ऐश ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन ली है। इस पोस्ट के साथ यूजर ने अमिताभ की साफा ओढ़े फोटो भी पोस्ट की है। जबकि किसी यूजर्स ने जादू के साथ एक्ट्रेस की तुलना की है।