
नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम हैं और सोशल मीडिया पर हर जगह शादी की वीडियो ही देखने को मिल रही है लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्ते के बीच आती दूरियों ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। अंबानी वेडिंग में दोनों को साथ में नहीं देखा गया। अभिषेक अपने परिवार के साथ फोटो क्लिक कराते दिखे,जबकि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखीं। जिसके बाद से दोनों के टूटते रिश्ते की बात ने फिर से फैंस को चिंता में डाल रही हैं लेकिन इसी बीच शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान को साथ में देखा गया। अगर यकीन नहीं है तो ये फोटो देख लीजिए।
AI is really dangerous😭 pic.twitter.com/0QarGrqyJp
— Prayag (@theprayagtiwari) July 13, 2024
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की एक साथ फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की है। फोटो में दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा जा रहा है। फोटो सामने आने के पहले से ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की दूरियां फैंस ने भांप ली और वो इस फोटो को सच मान रहे हैं लेकिन कुछ भी गलत समझने से पहले हम आपको दें कि ये फोटो एआई जनरेटेड है और फोटो को बहुत सफाई से एडिट किया गया है।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग फोटो को ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के टूटते रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन ये फोटो नकली है। सोशल मीडिया पर फैंस समझ गए हैं कि फोटो फेक है लेकिन फिर भी वो फोटो को लेकर मजे ले रहे हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा-हे भगवान..ये फोटो दिखाती है कि लोग मिस्टर सलमान और ऐश को एक ही फ्रेम में देखने के लिए कितने बेताब हैं..। एक अन्य ने लिखा- ये सपना हर सलमान खान के फैन का है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगें।
AI is dangerous as well as safe.
Kisi aur ke saath apna khud ka photo aya to AI ka bahana de sakte hai.✅
— Santy (@Santy03_) July 13, 2024
Omg.🫨🫨.It also shows how desperate ppl are to see Mr.Salman and Aish in 1 frame🖼😜😜🔥🤪
— Riya S (@Jyoti_singh112) July 13, 2024
Is it fake Pic??
— Sachin Tiwari (@GreatTiwari80) July 13, 2024