
नई दिल्ली। बॉलीवुड पर इस वक्त संकट के बादल घिरे हुए हैं ये कहना गलत नहीं होगा। एक के बाद एक जो भी फिल्में बॉलीवुड में रिलीज होने जा रही है उससे पहले ही वो सभी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लोगों के निशाने पर है। पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन फिर तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ सभी का ट्विटर पर जमकर बायकॉट देखने को मिला था। ये तीनों ही फिल्में जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो कमाई के मामले में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। खासकर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा…इस फिल्म से एक्टर आमिर खान 4 साल बाद दोबारा पर्दे पर वापसी कर रहे थे लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई। यहां तक की आमिर खान ने तो फिल्म के लिए अपनी फीस तक छोड़ दी। खैर ये तो थी पुरानी बात अब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। एक तरफ जहां ट्विटर पर फिल्म का जोरदार तरीके से बॉयकॉट किया जा रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर डायरेक्टर इंद्र कुमार, एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ जौनपुर कोर्ट में केस दर्ज भी हो चुका है।
अब नए विवाद में फंसी फिल्म ‘थैंक गॉड’
पहले से ही विवादों में फंसी डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म ‘थैंक गॉड’ को एक और झटका लगा है। दरअसल, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ कुवैत में बैन हो गई है। 9 सितंबर हो गई इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फिल्म के खिलाफ विरोध भी शुरू हो गया है। फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के किरदार में हैं। आरोप है कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। यही वजह है कि कुवैत के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास नहीं किया। अब फिल्म वहां रिलीज नहीं हो पाएगी। इसके अलावा कर्नाटक में भी फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हिंदू जनजागृति समिति ने फिल्म को कर्नाटक बैन करने की मांग की है।
यहां देखिए, ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर
किस वजह से हो रहा फिल्म का विरोध
इस फिल्म ‘थैंक गॉड’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक सड़क हादसे में मारे जाते हैं। मौत के बाद सिद्धार्थ की मुलाकात भगवान चित्रगुप्त से होती है। वहां उनके अच्छे और बुरे कर्मों यानी पाप और पुण्य का हिसाब किया जाता है। हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के मुताबिक, भगवान चित्रगुप्त वो हैं जो कि व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। हालांकि फिल्म में अजय देवगन नए जमाने के चित्रगुप्त बने हुए दिखे हैं। कोट-पैंट में अजय देवगन हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इसी फन अवतार को देखकर दर्शकों के एक वर्ग में इसे लेकर नाराजगी है।
रिलीज हुआ थैंक गॉड का गाना ‘मनिके’