Ajay Devgan: अजय देवगन ने बताया कि कैसे 30 फीट की ऊंचाई से कूदने से चोटिल हुए थे अमिताभ बच्चन, शेयर किया पुराना किस्सा

Ajay Devgan: अजय देवगन की फिल्म भोला आ रही है और हाल ही में उसका ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां एक्टर ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे पहले फिल्मों में एक्शन सीन्स शूट होते थे

Avatar Written by: March 7, 2023 11:49 am
ajay-amitabh

नई दिल्ली। बीते कल से ही अमिताभ बच्चन ट्रेंड में हैं क्योंकि प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्टर घायल हो गए। कल खुद ही ब्लॉक के जरिए एक्टर ने अपने चोटिल होने की सूचना दी थी। उन्होंने लिखा था कि  हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मैं घायल हो गया। एक एक्शन सीन की वजह से मुझे गंभीर चोट लग गई। राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है और रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है। फिलहाल शूटिंग को रोक दिया गया है। एआईजी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह के बाद स्कैन किया गया। फिलहाल में हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं और आराम कर रहा हूं। अब एक्टर की चोट पर अजय देवगन का रिएक्शन सामने आया है जहां उन्होंने बताया कि एक्शन सीन्स के दौरान क्या-क्या होता है।

ajay devgn

शूटिंग के दौरान लगी थी अमिताभ बच्चन को चोट

अजय देवगन की फिल्म भोला आ रही है और हाल ही में उसका ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां एक्टर ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे पहले फिल्मों में एक्शन सीन्स शूट होते थे। दरअसल एक्टर ने बताया कि 1998 में आई फिल्म ‘मेजर साब में भी अमिताभ बच्चन एक्शन सीन शूट करते वक्त भी घायल हुए थे । उन्होंने 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी थी। उन्होंने कहा कि जब बच्चन साहब ने काम की शुरुआत की थी, जब एक्शन सीन्स के दौरान गद्दे, केबल या कोई सुरक्षा चीज नहीं होती थी। फिल्म  ‘मेजर साब की शूटिंग के वक्त ऊंचाई से कूदने की वजह से बच्चन साहब को चोट लगी थी।

30 मार्च को रिलीज होगी भोला

बता दें कि फिल्म मेजर साहब में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा राखी मल्होत्रा, आशीष विद्यार्थी, सोनाली बेंद्रे और नफीसा अली  भी नजर आए थे। इन दिनों अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें एक्टर अलग ही अवतार में दिखे हैं। फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest