Connect with us

मनोरंजन

Ajay Devgn: बेटी न्यासा को लगातार ट्रोल किए जाने पर छलका अजय देवगन का दर्द, कहा- इतनी नेगेटिविटी देख परेशान हो जाता हूं…

Ajay Devgn: अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। अजय देवगन ने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी बेटी को ट्रोल किए जाने पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं ये सब देखकर काफी परेशान होता हूं।

Published

नई दिल्ली। अजय देवगन बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है। एक्टर ने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे है। कई बार एक्टर ने अपने काम से लोगों को खुश किया तो कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हुए। अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जो कि भले ही फिल्मों में ना आई हो लेकिन अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। न्यासा को अक्सर पार्टी, इवेंट वगैरह में देखा गया है। न्यासा काफी ज्यादा ग्लैमरस है, अजय देवगन की लाडली को इन सब चक्करों में कई बार ट्रोलर्स का निशाना भी करना पड़ा हैं। कभी अपने कपड़ो को लेकर तो कभी अपने सांवले रंग को लेकर तो कभी हिंदी ठीक से ना बोले जाने को लेकर ट्रोलर्स ने अक्सर न्यासा को आड़े हाथ लिया है। ऐसे में पिता अजय ने इस बात पर खुलकर बात की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय ने अपनी बेटी के ट्रोल किए जाने पर कहा

दरअसल, अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। अजय देवगन ने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी बेटी को ट्रोल किए जाने पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं ये सब देखकर काफी परेशान होता हूं। लेकिन मैंने अपने बच्चों को समझा दिया है कि इन सब को आप इग्नोर करो। मैं उनसे कहता हूं कि आपको ट्रोल करने वालो की संख्या आपको चाहने वालो से कम हैं। अब मेरे दोनों बच्चे ये सब इग्नोर करना जान गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

नेगेटिविटी से परेशान है एक्टर

अजय ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि इतनी नेगेटिविटी कैसे आती है, कई बार तो लोग वो चीजें भी छाप देते है जिसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। मेरे बच्चों का अभी फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहेंगे तो मैं और काजोल ए माता-पिता की तरह उनका जरूर साथ देंगे। अजय ने आगे कहा कि मैं अपने बच्चों को लगातार स्पॉटलाइट में देख के काफी परेशान हो जाता हूं लेकिन मैं कुछ कर भी नहीं सकता हूं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement