नई दिल्ली। अजय देवगन अपनी फिल्म भोला के प्रमोशन में पूरी तरह से व्यस्त है। उनकी फिल्म भोला को रिलीज़ होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। महज कुछ ही दिन में भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है। आने वाली 30 मार्च को आईमैक्स 3 डी में भोला फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जो फिल्म शामिल हैं उनमें से एक भोला फिल्म है। इसमें अजय देवगन के साथ तब्बू भी दिखने वाली हैं। एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरी इस फिल्म का दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने द कपिल शर्मा शो के सेट आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर बताया है कि ये ऑस्कर अवॉर्ड उनके कारण मिला है। क्या है पूरी कहानी यहां हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें हाल ही में द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हमेशा की तरह अपने मेहमानों से सवाल पूछने वाले कपिल शर्मा ऑस्कर से जुड़ा सवाल अजय देवगन से करते हैं। कपिल शर्मा आरआरआर को मिले ऑस्कर को लेकर अजय देवगन को बधाई देते हैं। कपिल शर्मा दृशयम 2 एक्टर से कहते हैं क्योंकि आप भी उस फिल्म का पार्ट रहे हैं इसलिए आपको बहुत-बहुत बधाई। कपिल शर्मा इसके बाद अजय देवगन से पूछते हैं कि क्या आपने कभी सोचा था कि जिस फिल्म में आप होंगे उसे कभी ऑस्कर मिलेगा?
जिसके बाद अजय देवगन बताते हैं कि आरआरआर को ऑस्कर मेरी वजह से मिला है। आगे अजय देवगन कहते हैं, “अगर मैंने उस गाने में नाच दिया होता तो क्या हुआ होता।” अजय देवगन के इस जवाब के बाद कपिल शर्मा शो की जज अर्चना और भोला को-एक्ट्रेस तब्बू जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ने अगला सवाल पूछते हुए कहा, “कभी आपका दिल नहीं किया आप कमरे को बंद करके अकेले में नाटू-नाटू गाने पर डांस करें।” जिसका जवाब देते हुए अजय ने कहा, “फिर तो वो ऑस्कर अवॉर्ड आकर वापस ले जाते वो लोग।”
आरआरआर फिल्म में अजय देवगन के कैमियो रोल किया था। जिसकी भी जमकर तारीफ की गई थी। अजय देवगन ने साऊथ के उन एक्ट्रेस को अपनी बात के जरिए सम्मान दिया है और वो मानते हैं कि ये उनकी काबिलियत थी जिसके कारण भारत में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड आया है। साथ ही आपको बता दें अजय देवगन की फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है और करीब 9 हजार से भी ज्यादा टिकट पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस की सिनेमाघर चेन में बिक गए हैं। फिलहाल अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए तीन दिन हैं देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने नंबर्स से बॉक्स ऑफिस ओपनिंग करती है। तकरीबन 12 से 15 करोड़ रूपये की ओपनिंग के अनुमान फ़िलहाल लगाए जा रहे हैं। भोला फिल्म को अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है।