newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vimal New advertisement: ‘पैसों के लिए कुछ भी करेंगे..” फिर एक साथ विमल पान मसाले की एड में दिखे अजय, शाहरुख और अक्षय कुमार

Vimal New advertisement:इंस्टाग्राम पर शाहरुख के एक फैन अकाउंट पर विमल एड का वीडियो पोस्ट हुआ है। जिसमें तंबाकू ब्रांड विमल के लिए शाहरुख खान,अक्षय कुमार और अजय देवगन को एक साथ देखा जा रहा है। तिगड़ी को दोबारा देखकर तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करते देख यूजर्स ने तीनों को निशाने पर ले लिया है

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन के लिए ट्रोल होते रहते हैं। अमिताभ बच्चन की भयंकर ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने सार्वजनिक तौर पर ही आगे से विज्ञापन करने के लिए मना कर दिया था। इस कड़ी में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ट्रोलिंग के बाद तंबाकू-पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से परहेज किया था। हालांकि अब दोबारा एक्टर को तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में देखा गया है और वो अकेले नहीं है, उनके साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी मौजूद हैं। ये तीनों ही स्टार्स तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन की वजह से ट्रोल हुए हैं..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@srkking555)


आते ही वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर शाहरुख के एक फैन अकाउंट पर विमल एड का वीडियो पोस्ट हुआ है। जिसमें तंबाकू ब्रांड विमल के लिए शाहरुख खान,अक्षय कुमार और अजय देवगन को एक साथ देखा जा रहा है। तिगड़ी को दोबारा देखकर तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करते देख यूजर्स ने तीनों को निशाने पर ले लिया है और सबसे ज्यादा मजाक अक्षय कुमार का बनाया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि पैसों के लिए बड़े स्टार्स कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या-क्या लिखा है।

यूजर्स ने लिए मजे

एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार को एक बार फिर से भयंकर गालियां मिलने वाली हैं। एक अन्य ने लिखा कि अक्षय कुमार ने तो कहा था कि वो कभी तंबाकू या पान मसाले का एड नहीं करेंगे, क्योंकि उससे उनके फैंस का काफी नाराज होते हैं, तो ये अब दोबारा क्यों किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार तो पान-मसाले की एड नहीं करने वाला था लेकिन अब क्यों किया…फिल्मी नहीं चली..इसलिए करना पड़ा क्या। एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान ने खुद नहीं खाया, अजय देवगन को खिलाया..वाह क्या दिमाग पाया है।