नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। एक्ट्रेस ने कल वाराणसी के एक होटल में सुसाइड कर लिया था। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है लेकिन परिवार वालों ने आकांक्षा केस में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। परिवार वालों का कहना है कि आकांक्षा कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकती है क्योंकि वो बहुत बहादुर और समझदार लड़की थी। घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है जो सिंगर समर सिंह ने किया है। तो चलिए जानते हैं कि सिंगर समर सिंह पर आकांक्षा के परिवार वालों ने क्या गंभीर आरोप लगाए हैं।
आत्महत्या नहीं हत्या है- परिवार वाले
परिवार वालों का कहना है कि आकांक्षा ने आत्महत्या नहीं की है, उसका मर्डर हुआ है और मर्डर के पीछे सिंगर समर सिंह और उसके भाई का हाथ है। एक्ट्रेस के मामा, मौसी और नाना का कहना है कि समर और उसके भाई ने आकांक्षा से 5 करोड़ रुपये लिए थे और लौटाने के नाम पर टालमटोल कर रहा था। इतना ही नहीं उसने कई बार आकांक्षा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। वो बीते तीन साल से एक्ट्रेस को टॉर्चर कर रहा था। परिवार वाले मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म के डायरेक्टर से हो पूछताछ- आकांक्षा के मामा
एक्ट्रेस के मामा ने कहा है कि उस टीम से भी पूछताछ होनी चाहिए ,जो बनारस में शूटिंग कर रही थी। क्योंकि होटल से लेकर सब कुछ उन्हीं ने कराया था लेकिन अब वहीं लोग गायब है। ये सब कुछ चाल के मुताबिक किया है। हमारी बेटी की तरक्की किसी से भी बर्दाश्त नहीं हुई। वो अकेले इस परिवार को पाल रही थी और खूब तरक्की कर रही थी। कोई भी भोजपुरी इंडस्ट्री अभी तक उसके लिए आवाज उठाने आगे नहीं आया है। हमें हमारी बेटी के लिए न्याय चाहिए।