
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा खेसारी लाल यादव के गानों के बिना अधूरी है। मौका जब होली का हो तो खेसारी लाल यादव के नए पुराने गाने खूब सुने जाते हैं। एक्टर के गानों के बिना होली ही अधूरी है लेकिन अब खेसारी अपनी नई फिल्म के साथ नया गाना लेकर आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाना खूब पसंद किया जा रहा है और गाने में खेसारी और आकांक्षा पुरी का तड़कता-भड़कता रोमांस देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
12 लाख आ चुके हैं व्यूज
खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का दूसरा नया गाना आज रिलीज हो चुका है, जिसका नाम है लोहा गरम। गानें में आकांक्षा पुरी काफी हॉट लग रही हैं और खेसारी और उनका हॉट रोमांस भी गाने में देखने को मिल रहा है। गाने में दोनों के डांस स्टेप भी काफी बोल्ड और एनर्जेटिक हैं। खबर लिखे जाने तक गाने पर 12 लाख व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव, खुशी कक्कड़ ने गाया है और लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री नहीं..खेसारी इंडस्ट्री..।
छा गए ट्रेंडिंग स्टार
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा कोई जिला नहीं जहां हमारे ट्रेडिंग स्टार भैया से हिला नहीं..।एक अन्य ने लिखा- लो फिर आ गया है हिट मशीन को जलवा पैदा करने वाले लोहा गरम। पोस्ट के नीचे आपको बहुत सारे ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, आकांक्षा पुरी, संजीव मिश्रा, युगांत पांडे, सुजान सिंह, गुलशन पांडे, सोनू पांडे, माया यादव समेत कई स्टार्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं और एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।