newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liger Song Akdi Pakdi: अकड़ी पकड़ी गाना हुआ रिलीज़, विजय और अनन्या ने दिए डांस के नये स्टेप, गाना देखें

Liger Song Akdi Pakdi: अकड़ी पकड़ी गाना हुआ रिलीज़, विजय और अनन्या ने दिए डांस के नये स्टेप, गाना देखें, फिल्म का गाना एक पार्टी सांग है या कह लीजिए डांस सांग है। आने वाले समय में, गाने पर पार्टी और क्लब में डांस देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली। लाइगर फिल्म से पहला गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज़ हो गया है और गाने के रिलीज़ होते ही फैंस के दिलों में गाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की मुख्य भूमिका में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय नज़र आएंगे। इस फिल्म की चर्चा पहले ही हो रही थी और जब से 8 जुलाई को मेकर्स के द्वारा फिल्म का गाना रिलीज़ करने की बात कही गयी तब से लगातार गाने को लेकर फैंस उत्साह दिखा रहे हैं। इस गाने को लाखों लोगों ने देखा है और गाने के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं।

क्या है गाने में

गाने की शुरुआत में बाइक रेसिंग है जहां विजय ने, अनन्या को बाइक की टंकी पर बैठाया है इसके साथ ही एक क्लब का भी दृश्य दिखाया जाता है और गाने में फ़िल्मी अंदाज़ में लाइगर यानी विजय की एंट्री होती है। इसके बाद शानदार सेट्स पर विजय और अनन्या पार्टी डांस करते हुए दिखते हैं। गाने में विजय, अनन्या से प्यार का इजहार कर रहे हैं और उनके पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनन्या भी उनके साथ खूब मस्ती में डांस करते नज़र आ रही हैं। दोनों ही नए नए तरीके के डांस स्टेप कर रहे हैं। क्लब-लाइटिंग और स्पॉटलाइट का प्रयोग भी गाने में हुआ है। जिस लोकेशन पर गाने को फिल्माया जा रहा है वो भारत की नहीं है सम्भव है वो लोकेशन अमेरिका के लॉस वेगास की हो।

कैसा है गाना

फिल्म का गाना एक पार्टी सांग है या कह लीजिए डांस सांग है। आने वाले समय में, गाने पर पार्टी और क्लब में डांस देखने को मिल सकता है। फिल्म का म्यूजिक ऐसा है जो पार्टी के लिए ही बना है। लिरिक्स मजेदार हैं पर दिल को छूने वाले नहीं हैं। विजय और अनन्या के डांस स्टेप स्वीट हैं और डांस स्टेप भविष्य में लोगों के द्वारा कॉपी भी किये जायेंगे। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो सेट को ठीक ठाक बनाया है। लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान इसलिए नहीं जाता है क्योंकि ज्यादातर ध्यान डांस के स्टेप और म्यूजिक सुनने में लगा रहता है। गाने में लाइट्स, म्यूजिक और डांस को कोरियोग्राफ जिस तरह से किया गया है आपका ध्यान इन्हीं पर अटका रह जाता है।

गाने को लेजो जोर्ज – डीजे चेतस ने ने कम्पोस किया है और देव नेगी एवं पावनी पांडेय ने गाया है। गाने के लिरिक्स मोहसिन शेख और अज़ीम दयानी ने लिखा है। फिल्म को पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं।