नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिनव अपनी जेब से 4 हजार रुपये फाइन भरकर अभिमन्यु को छुड़वाता है। अभिमन्यु अपनी घड़ी देता है लेकिन अभिनव मना कर देता है जिसके बाद अक्षरा घर पर तांडव करती है और कहती है कि सब कुछ दिल वाले भाई जी को देकर आओ। वही कुंडली भाग्य में प्रीता एक सपना देखती है जिसमें अर्जुन ही करण होता है। वो करण के सामने टूट जाती है और बार-बार पूछती है कि ऐसा क्यों किया। वो उसकी बांहो में लिपटकर खूब रोती है।
आमने-सामने अक्षरा-अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा को मनाता है कि दिल वाले भाई जी बुरे नहीं है और आप उन्हें जानती नहीं है। वो अक्षरा को समझाता है कि दुनिया में अगर हर कोई हाथ खींच लेगा तो मदद करने वाले हाथ कम नहीं हो जाएंगे। अक्षरा बात को समझती है और भाई जी रात के खाने पर बुलाने के लिए कहती है। उधर अभिमन्यु अभीर के बारे में सोचता है कि वो कितना शैतान है और उसकी हरकतें कितनी उससे मिलती हैं।तभी अभिनव अभिमन्यु को फोन कर रात के खाने के लिए इनवाइट करता है। जिसके बाद अभिमन्यु सबके लिए कुछ न कुछ खरीदा। वहीं अक्षरा भी घर को साफ सुथरा कर अच्छा खाना बनाती है और खीर भी बनाती है। तभी लाइट चली जाती है और अक्षरा पूरे घर में मोमबत्ती लगा देती है।
प्रीता के हाथ लगा बड़ा सबूत
वही कुंडली भाग्य में पृथ्वी अंजलि के घर में है और वो कहता है कि उसे पता है कि अर्जुन ऐसा क्यों कर रहा है। वो करण बनने की एक्टिंग करके लूथरा परिवार को लूटना चाहता है। वहीं लूथरा हाउस में ऋषभ को राखी की तबीयत के बारे में पता चलता है। वो राखी को समझाने की कोशिश करता है लेकिन राखी अर्जुन को ही करण मान रही हैं। जिसके बाद वो इस मामले पर प्रीता से बात करता है। प्रीता कहती है कि राखी मां को इस चीज से निकालने के लिए पता लगाना पड़ेगा कि वो अर्जुन का सच क्या है। ऋषभ कहता है कि अगर ऐसा है तो मैं आपके साथ हूं। जिसके बाद सृष्टि को फोटो में सबूत मिलता है। वो प्रीता को सबूत दिखाती है जो कि करण का लॉकेट है।