
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही ही तबीयत बिगड़ जाती है और कहती है कि नील के बिना बच्चे को कैसे संभालेगी। महिमा कहती है कि आरोही बच्चे को संभालने के लिए तैयार नहीं है और उसके आगे पूरी जिंदगी पड़ी है, ऐसे में बच्चा नहीं रखना चाहिए लेकिन मंजरी भड़क जाती है। वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि को गुस्सा आ रहा है कि क्योंकि अर्जुन एक बार फिर प्रीता के प्यार में डूब गया है। ऋषभ को लगता है कि अंजलि को अर्जुन की फ्रिक हो रही है, इसलिए वो रो रही है।
शो में आएगा 5 साल की लीप
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अभिमन्यु को फोन कर बात करने की कोशिश करता है लेकिन बच्चे और अक्षरा का नाम सुनकर अभिमन्यु भड़क जाता है और कहता है कि उसे कोई मतलब नहीं है अक्षरा और बच्चे से। ये बात अक्षरा सुन लेती है और आगे बढ़ने का फैसला लेती है। जिसके बाद धीरे-धीरे समय निकलता जाता है और अक्षरा और आरोही को 7 महीने हो जाते हैं। अक्षरा मनीष को फोन कर बताती है कि उसने शादी कर ली है,ये बात अभिमन्यु टूट जाता है। जिसके बाद आपको शो में 5 साल का लीप देखने को मिलेगा। आरोही ने एक लड़की को जन्म दिया है जबकि अक्षरा ने लड़के को। दोनो का अवतार शो में बदल दिया जाएगा।
अंजलि को होगी जलन
वहीं कुंडली भाग्य में सृष्टि की बातें सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है और अर्जुन के साथ बिताए पल को याद करने लगती है। प्रीता को उन पलों में करण की याद आती है। लेकिन प्रीता बात को टाल देती है और कहती है कि सिर्फ मेरे साथ नहीं पूरे परिवार के साथ अर्जुन का रिश्ता है। थोड़ी देर बाद डॉक्टर बाहर आता है और प्रीता से कहता है कि अर्जुन उसका नाम ले रहा है। ये सुनकर प्रीता हैरान हो जाती है और सोचती है कि अर्जुन उसका नाम क्यों ले रहा है, जबकि अंजलि को जलन होती है और वो कहती है कि अर्जुन के दिमाग में प्लेन की हादसे की याद है, इसलिए वो नाम ले रहा है। अंजलि डॉक्टर से कहती है कि अर्जुन पहले उसे देखना चाहेगा लेकिन प्रीता भी साथ जाने के लिए कहती है।