नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। इस सीरियल में इन दिनों अभीर कस्टडी के बाद बिरला हाउस पहुंच गया है। ये ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि अक्षरा की नौकरी लग गई है। तो वहीं अभीर का व्यवहार अचानक ही बिरला हाउस आकर बदल गया है। अभीर के इस बदले हुए व्यव्हार से सब परेशान हैं। तभी अक्षरा को अभीर की टीचर फोन कर के स्कूल बुलाती है और कहती है कि अभीर तो आज स्कूल आया ही नहीं, फिर उससे अभीर की शिकायत करती है और टेस्ट के खराब रिजल्ट भी बता देती है। ये सब सुनकर अक्षरा सीधे बिरला हाउस पहुंचती है। तो चलिए अब आपको बताते हैं सीरियल में आज की कहानी…
अक्षरा का फूटा गुस्सा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा गुस्से में बिरला हाउस पहुंच जाती है और अभिमन्यु और मंजरी से तीखे सवाल भी करती है। अक्षरा अभिमन्यु को बताती है कि मंजरी ने आज अभीर को स्कूल नहीं भेजा और उसके टेस्ट रिजल्ट और टीचर को उलटे जवाब देने की बात भी नहीं बताई। शिवू भी अक्षरा को बता देता है कि अभीर ने उसे पेन्सिल चुभाई। अब अक्षरा मंजरी और अभिमन्यु पर जमकर बरसती है और कहती है कि उसका बेटा यहां रहकर बिगड़ रहा है। वो अपने बेटे को जल्द ही यहां से लेकर जाएगी। तभी अक्षरा के बड़े पापा भी आ जाते हैं और कहते हैं कि तुम अब मां बनकर नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर लड़ो और अपने बेटे को जीतो। फिर बड़े पापा अक्षरा को वहां से लेकर चले जाते हैं।
अभीर को चाहिए उसे मम्मी-पापा
इधर आरोही अभीर और रूही को पार्क लेकर आई है। जहां रूही अभीर को पूछती है कि तुझे क्या हुआ है, क्या चाहिए? इस पर अभीर कहता है कि उसे उसके मम्मी-पापा चाहिए। उसे यहां रहना भी नहीं है। उसे कसौली जाना है। वहीं दूसरी तरफ अभिनव भी अक्षरा को समझाते हैं और कहते हैं कि वो अपने बेटे को ऐसे टूटने नहीं देंगे।
बिरला हाउस में अभिमन्यु को महिमा कहती है कि अक्षरा बिलकुल सही कहकर गई है। जिसपर अभिमन्यु कहता है कि अपने बेटे को संभालने की जिम्मेदारी उसकी है और ये वो पूरी शिद्दत से करेगा। शिवू अभीर को धमका रहा होता है, तभी अभिमन्यु सुन लेता है और उसे पता चल जाता है कि गलती अभीर की नहीं थी बल्कि शिवू ये सब जानबूझकर कर रहा है।
अब शो के इस हफ्ते के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी अक्षरा को कोर्ट से नोटिस भेजती है कि वो अब अभीर से शनिवार और रविवार को भी नहीं मिल पाएगी। बड़े पापा अभिनव से कहते हैं कि आप अक्षु को कसौली लेकर जाइए। यहां रहकर ये संभल नहीं पाएगी। अक्षरा और अभिनव कसौली के लिए रवाना होते दिखाई देंगे और उधर आरोही अभिमन्यु बताएगी कि अभीर भी घर में नहीं है। अब क्या अभीर भी बिरला हाउस से भागकर पहुंच गया है कसौली! ये तो आने वाला वक़्त की बताएगा।