नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। आज हम रोज की तरह आपके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिमन्यु और अभिनव नशे की हालत में चिट्ठियां बदल चुके हैं। एक चिट्ठी में अभीर का सच लिखा है जो अभिमन्यु के पास है। जबकि कुंडली भाग्य में शौर्य को प्रीता का लाड़- दुलार पसंद आ रहा है।
अभिमन्यु को पता चला अभीर का सच
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु कल रात की गलती के लिए आरोही से माफी मांगता है लेकिन मंजरी अभि से सवाल करती है और पूछती है कि क्या हो रहा है ये। क्या बात है जो तुझे परेशान कर रही है। अभिमन्यु मां की गोद में सिर रखकर होता है लेकिन बता नहीं पाता कि अभीर के जाने से दुखी है। मंजरी समझ जाती है और कहती है कि अभीर का जाना मुझे भी खल रहा है लेकिन वो अभीर हमारा नहीं है, उसे हम रोक नहीं सकते। वो कहती है कि अभीर के चक्कर में तू रूही पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। मंजरी को भी महसूस होता है कि अभीर में कुछ है, जो हर कोई उससे जुड़ा महसूस करता है। उधर अभिनव अक्षरा को वो चिट्ठी देता है जो अभिमन्यु ने अभीर के लिए लिखी है। वो लेटर अभीर को देती है। अक्षरा खुद लेटर पढ़कर अभीर को सुनाती है लेकिन खुद इमोशनल हो जाती है।दूसरी तरफ फोन की रिकॉर्डिंग के जरिए अभिमन्यु को अभीर का सच पता चलता है,वो भागा-भागा अस्पताल जाता है लेकिन उससे पहले ही अक्षरा अभीर की फाइल लेकर निकलती है लेकिन अभिमन्यु उसे पकड़ लेता है। वो अक्षरा से फाइल मांगता है, लेकिन अक्षरा फाइल नहीं देती है। अक्षरा खुद अपने मुंह से सच बता देती है।
शौर्य के घर जाएगी पलकी
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता के बारे में सोचते हुए शौर्य घर पहुंचता है और सामने ही करण को पाता है। शौर्य को बाहर से आता देख करण का दिमाग खराब हो जाता है क्योंकि निधि ने उससे कहा था कि शौर्य सो रहा है।राखी वहां आती है और शौर्य को चोट देखकर परेशान होती है। राखी करीना से कहती है कि शौर्य पर बार-बार मुसीबत आ रही है और हमें गृह शांति की पूजा शौर्य के लिए करवानी चाहिए। हालांकि, करण राखी से कहता है कि शौर्य को पूजा की नहीं, बल्कि तमीज की जरूरत है। करण के शब्दों से शौर्य को गुस्सा आता है और कहता है कि आप कैसे पिता है, आपसे ज्यादा ध्यान तो मेरा राजवीर की मौसी रखती है, जबकि उनसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है।दूसरी ओर, डॉ. संजीव पलकी से कहते हैं कि उन्हें बानी लूथरा की देखभाल के लिए लूथरा के घर जाना होगा, जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है। पलकी शुरू में हिचकिचाती है लेकिन डॉ. संजीव उसे विश्वास दिलाता है कि वह परिवार को अच्छी तरह से जानता है और उसे बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।