
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा, अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए अभीरा और अरमान एकदूसरे से शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं। उधर रोहित और रूही की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। रूही को बार-बार अरमान का ख्याल आ रहा है लेकिन वो रोहित से शादी करने को तैयार है। इधर अरमान का भी हाल यही है। अब चलिए आपको बताते हैं सीरियल के आज के एपिसोड की कहानी…
View this post on Instagram
हो गयी अभीरा और रूही की शादी
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है में आज आप देखेंगे कि जहां एक तरफ ढोल-नगाड़े के बीच रश्मों रिवाजों के साथ रूही और रोहित की शादी संपन्न होती है तो वहीं दूसरी तरफ ग़म और उदासी के माहौल में अरमान और अभीरा अक्षरा की इच्छा पूरी करने की खातिर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधते हैं। अरमान और अभीरा की शादी रजिस्टर होने के बाद अक्षरा अरमान से अभीरा को सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनाने को कहती है जिसपर अरमान मान जाता है।
View this post on Instagram
अक्षरा की हो गई मौत
अरमान और अभीरा शादी के बाद अक्षरा का आशीर्वाद लेने जाते है। अक्षरा उन्हें आशीर्वाद तो देती है लेकिन इस दौरान उसे अपनी पूरी जिंदगी फ्लैशबैक में याद आने लगती है और फिर अभीरा का नाम पुकारते ही उसकी सांसें छूट जाती है। इसके बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। इसी के साथ इस सीरियल से आज अक्षरा का ट्रैक भी खत्म हो जाएगा। मां की मौत से अभीरा सदमे में है और अरमान को नहीं समझ आ रहा वो अभीरा से क्या कहे!
View this post on Instagram
अब आगे आप देखेंगे कि मां को खोने के बाद अभीरा अरमान को इसका जिम्मेदार मानेगी और वो अरमान से कहेगी कि हमारी शादी क़ानूनी तौर पर भले हो चुकी हो लेकिन मैं असलियत में तुम्हारी वाइफ कभी नहीं बन पाउंगी। अब इनका ये रिश्ता क्या मोड़ लेता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।