newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“सबका बाप अंगूठा छाप” लेकर आ रहे अक्षरा सिंह और निरहुआ, जानें कहां देख पाएंगे फ्री

Akshara Singh and Nirahua film: एक यूजर ने लिखा- मस्त भोजपुरी फिल्म..जियो दिनेश लाल यादव। एक अन्य ने लिखा- भैया जी पूरा बवाल लगते हो आप इस मूवी में। एक दूसरे ने लिखा-जय हो..यूट्यूब पर कब रिलीज हो रही है फिल्म..।

नई दिल्ली।अक्षरा सिंह और निरहुआ दोनों ही भोजपुरी के बड़े स्टार हैं। दोनों की ही फिल्में फैंस को बहुत पसंद करते हैं लेकिन अक्षरा सिंह और निरहुआ की साथ में फिल्में बहुत कम हैं लेकिन अब दोनों की फिल्म “सबका बाप अंगूठा छाप” टीवी पर  रिलीज होने वाली है। ये खबर सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो है। फैंस कमेंट कर सवाल कर रहे हैं कि किस दिन फिल्म को फ्री में देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि “सबका बाप अंगूठा छाप” किस टीवी चैनल पर कब रिलीज होने वाली है।

टीवी पर रिलीज के लिए तैयार

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें “सबका बाप अंगूठा छाप” टीवी का ट्रेलर है। ट्रेलर पर लिखा है-जल्द ही “सबका बाप अंगूठा छाप” वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। फिल्म को भोजपुरी सिनेमा पर 08 फरवरी को शाम 06:00 बजे देख पाएंगे। मतलब इस फिल्म का लुफ्त आप फ्री में उठा पाएंगे लेकिन फिल्म को समय पर देख लीजिएगा क्योंकि अगर फिल्म मिस हो गई तो इसका रिपीट टेलीकास्ट नहीं रखा गया है।

यूजर ने पूछी रिलीज डेट

एक यूजर ने लिखा- मस्त भोजपुरी फिल्म..जियो दिनेश लाल यादव। एक अन्य ने लिखा- भैया जी पूरा बवाल लगते हो आप इस मूवी में। एक दूसरे ने लिखा-जय हो..यूट्यूब पर कब रिलीज हो रही है फिल्म..। फिल्म की कास्ट की बात करें को फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अक्षरा सिंह, श्रुति राव, संजय पांडे, मनोज टाइगर, संजय महानंद, पदम सिंह, प्रीति सिंह, संभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा शामिल हैं। फिल्म के गाने भी .यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं।