newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोशल मीडिया ट्रेंड की शिकार हुई अक्षरा सिंह, पूछा- ये घिबली-घिबली क्या है…

Akshara Singh Ghibli photo: एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- कार्टून में इतना सुंदर लग रही थी तब ओरिजिनल डालने की क्या जरूरत है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कमाल का एआई है..लेकिन बहुत सुंदर लग रही हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप तो खुद बिजली हो..आपको घिबली की क्या जरूरत है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लोगों को कब क्या पसंद आ जाए..कहा नहीं सकता है। कभी-कभी एक रील ही सोशल मीडिया पर बवाल काट देती है लेकिन इन दिनों हर को घिबली आर्ट पिक्चर्स के पीछे पड़ा है। बड़े स्टार्स से लेकर आम यूजर्स भी अपनी कीमती फोटोज को जापानी घिबली आर्ट में बदल रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पहले आम्रपाली दुबे घिबली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन अब इस लिस्ट में अक्षरा सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है, जो घिबली आर्ट की दीवानी हो चुकी हैं, तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


अक्षरा का घिबली लुक

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया ट्रेंड के साथ फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने पहले अपनी घिबली इमेज शेयर की है, जो उनकी ऑरिजनल पिक से भी प्यारी लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस के बाल हवा में लहरा रहे हैं और उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर का टॉप पहना है। पिक्चर बहुत सिंपल और प्यारी लग रही है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ये घिबली घिबली क्या है? ये घिबली घिबली.. बस ट्रेंड को फॉलो कर रहा हूं। यूजर्स को भी अक्षरा की घिबली फोटो काफी पसंद आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


सुंदर लगी अक्षरा सिंह

एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- कार्टून में इतना सुंदर लग रही थी तब ओरिजिनल डालने की क्या जरूरत है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कमाल का एआई है..लेकिन बहुत सुंदर लग रही हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप तो खुद बिजली हो..आपको घिबली की क्या जरूरत है। काम की बात करें तो हाल ही अक्षरा सिंह का गाना ”टूट न जाए दिल मेरा” रिलीज हुआ है,जो दर्द से भरा है। गाने के वीडियो में अक्षरा के साथ करण खन्ना हैं और गाने को  “अक्षरा सिंह ऑफिशियल” पर रिलीज किया गया है।