newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर की कच्ची कली बनी अक्षरा सिंह, लुक ऐसा की हार बैठेंगे दिल

Akshara Singh Kashmiri Look: फैंस भी अक्षरा के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-वाह ठाकुर साहब पूरा परी लगत बाड़ू। एक अन्य ने लिखा-बाप रे आप तो आप ही हो जी…खूबसूरत का खजाना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है…हाय मेरा तो दिल ही काबू में नहीं है।

नई दिल्ली। भोजपुरी क़्वीन अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस के फिलहाल कई बैक टू बैक गाने रिलीज हुए हैं,जिसमें मोहिनी, भीगी-भीगी बरसात में और ऐसी जगह ले जा मुझे शामिल हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस तीज के गाने भी रिलीज कर रही हैं लेकिन इसी बीच अक्षरा का कश्मीर की कली वाला लुक सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।  एक्ट्रेस का लुक सादगी से भरा है और चेहरे की मासूमियत देखकर दिल का हार जाना तय है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


पासा पहन लूट लिया चैन

अक्षरा सिंह का स्टाइल स्टेटमेंट काफी अलग होता है। वो जो भी पहनती हैं, वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अब अक्षरा सिंह ने जो अवतार लिया है,उससे नजरे हटाना मुश्किल है। अक्षरा ने पिंक कलर का कश्मीरी आउटफिट पहना है और सिर पर टोपी पहनी है।एक्ट्रेस ने  अपने लुक को पूरा करने के लिए पासा भी पहना है। अक्षरा ने जो आउटफिट पहना है, वो पिंक और गाजरी रंग का लहंगा है। बता दें कि अक्षरा ने ये लुक अपने लेटेस्ट  रिलीज गाने ऐसी जगह ले जा के लिए लिया है। इस गाने में अक्षरा टीवी एक्टर सुयश के साथ दिखी हैं और ये गाना सैड सॉन्ग है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MusicMG (@millindgaba)


फैंस ने बरसाया प्यार

फैंस भी अक्षरा के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-वाह ठाकुर साहब पूरा परी लगत बाड़ू। एक अन्य ने लिखा-बाप रे आप तो आप ही हो जी…खूबसूरत का खजाना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है…हाय मेरा तो दिल ही काबू में नहीं है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह का गाना ”ऐसी जगह ले जा” रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सुयश राय के साथ नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया भी सुयश राय ने है। जबकि एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हो चुका है।