
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और उन्हें इंस्टा पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा की छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब एक्ट्रेस ने जन्माष्टमी की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं, और बताया है कि क्यों उनका जन्माष्टमी सेलिब्रेशन खास रहा है। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
View this post on Instagram
अक्षरा का जन्माष्टमी सेलिब्रेशन
अक्षरा सिंह ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लू एंड गोल्डन साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने चेहरे पर हल्का मेकअप कर रहा है और उनका लुक बहुत शानदार है। बता दें कि इस बार अक्षरा ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन अपनी दोस्त के घर पर किया है। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे खूबसूरत @iampratibhaSingh के निवास पर…जन्माष्टमी उत्सव, जहां मिलें पुराने दोस्तों कुछ खास….@richasharmaofficial में आपकी कमी खल रही है। फोटोज में अक्षरा अपने दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
बैक टू बैक गाने हो रहे रिलीज
काम की बात करें तो अक्षरा का नया गाना भीगी बरसात में में रिलीज हो चुका है,जिसमें वो करण खन्ना के साथ गरमा-गरम रोमांस करती दिख रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का दूसरा रोमांटिक गाना ऐसी जगह ले जा..भी रिलीज हो चुका है। वहीं बाच अगर फिल्मों की करें तो अक्षरा की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान का टीवी वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है, आज फिल्म को टीवी पर देख सकते हैं।