
नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की फिल्म रूद्र-शक्ति आ रही है जिसके दो टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके हैं और दोनों ही टीजर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन काम के साथ ही अक्षरा सिंह वृंदावन के अलग-अलग मंदिरों में माथा टेक रही हैं, कल वृंदावन में राधा रमण जी के दर्शन किए थे और सुर सम्राट चित्र-विचित्र, कथावाचक पूज्य आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से मिली थी लेकिन आज वो राधा वल्लभ जी के दर पर पहुंची है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
राधा वल्लभ जी के दर्शन के लिए पहुंची अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अब राधा वल्लभ जी मंदिर की फोटोज शेयर की है जिसमें वो मंदिर के बड़े पुजारी और प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित मारल जी महाराज के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस हाथ में प्रसाद लिए पीला पटका पहले मोहित मारल जी का आशीर्वाद ले रही हैं। उन्होंने राधा वल्लभ जी की प्यारी फोटो भी शेयर की है जिसमें वो पूरे श्रृंगार के साथ दिख रहे हैं। जबकि बाकी फोटोज में वो वीआईपी गैलरी में सबसे आगे बैठी हैं और झोली फैलाकर कुछ मांग रही हैं।
View this post on Instagram
मोहित मारल जी से लिया आशीर्वाद
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आज मोहित मारल जी महाराज के सान्निध्य में दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हुआ, राधा वल्लभ जी के दर्शन और प्रसाद से आत्मा को अपार शांति मिली। एक अनुभूति जो शब्दों से परे है। जबकि दूसरी फोटो के कैप्शन में लिखा- मैंने सब कुछ हार दिया, तेरी राहो में…अब जो बची हूं, वो बस तेरे द्वार पर बैठी एक प्रार्थना हूं। एक्ट्रेस की फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा-ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पुरी करे यही शुभकामना है।