newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छोटे से निक्कर में अक्षरा सिंह ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हुस्न परी बन जगा दिए फैंस के दिलों में अरमान

Bhojpuri actress Akshara Singh did a photoshoot in a short dress: अक्षरा सिंह ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है,जिसमें वो मिडी ड्रेस में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की चड्डी शॉट ड्रेस पहनी है, जिस पर ट्री का प्रिंट बना है। अपने लुक को पूरा करने के लिए अक्षरा सिंह ने सफेद जूते पहने हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लेटेस्ट गानों के लिए भी जानी जाती है।आए दिन एक्ट्रेस के नए-नए गाने रिलीज होते रहते हैं और इसके साथ अक्षरा फिल्मों की शूटिंग भी जारी रखती हैं लेकिन अपने फैंस का दिल धड़काने के लिए एक्ट्रेस टाइम निकाल ही लेती हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोशूट डाला है,जिसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। फैंस तो एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर हैरान हैं और खूबसूरती के पीछे का राज पूछ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अक्षरा सिंह ने क्या डाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


छोटी ड्रेस में हुस्न परी लगी अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है,जिसमें वो मिडी ड्रेस में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की चड्डी शॉट ड्रेस पहनी है, जिस पर ट्री का प्रिंट बना है। अपने लुक को पूरा करने के लिए अक्षरा सिंह ने सफेद जूते पहने हैं और बालों को हल्का कर्ल कर रखा है। एक्ट्रेस का ओवर ऑल लुक काफी धमाकेदार है और वो उसमें बहुत प्यारी लग रही हैं। अक्षरा ने फोटोज को शेयर कर लिखा- थैंक्स गॉड…। फैंस भी एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें हुस्न परी बता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


सावन गीत रिलीज कर रहीं अक्षरा

एक यूजर ने लिखा- मैम कुछ आकर्षक वीडियो पोस्ट करें, आपके चेहरे के भाव बहुत अच्छे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- सुपर से भी ऊपर हो आप..अक्षरा मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आप परी लग रही हो आप सबसे सुंदर एक्ट्रेस हो। एक अन्य ने लिखा- कितनी प्यारी लड़की हो आप मैम। काम की बात करें तो अक्षरा के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का  भक्ति गीत ”Bam Lagatada” रिलीज हुआ है,जो भगवान शिव की भक्ति पर बना है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।