नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। एक्ट्रेस की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। अक्षरा के फैंस उनकी नयी फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अक्षरा भी फैंस को सरप्राइज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” के गाने ”बेटा ओकरा पीछे साधु” को रिलीज कर दिया गया है। चलिए बताते हैं कैसा है अक्षरा सिंह का ये नया गाना?
कैसा है अक्षरा का नया गाना?
अक्षरा सिंह की आने वाली नई भोजपुरी फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” का गाना ”बेटा ओकरा पीछे साधु” फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का अभी सिर्फ ऑडियो रिलीज किया गया है। लेकिन ये गाना सुनने में बेहद मजेदार लग रहा है। गाने में सास अपनी बहू पर इल्जाम लगा रही है कि ना जाने बहू ने उसके बेटे पर क्या जादू किया है जो मेरा बेटा उसके पीछे साधु होकर बिलकुल ही बदल गया है। इसपर बहू आपनी सास के इल्जामों पर अपना बचाव करती है और कहती है कि उसका पति उससे करता है।
अक्षरा सिंह की फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” के गाने ”बेटा ओकरा पीछे साधु” को प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने के बोल अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है। गाने को B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
बता दें कि ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसके मुताबिक फिल्म में अक्षरा जो की रील वीडियोज बनाती हैं उन्हें घर का कोई काम नहीं आता है। ऐसे में उनकी शादी अभिनेता अंशुमान से हो जाती है जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं और अपनी पत्नी के हिस्से का सारा काम करते हैं। लेकिन ये बात अक्षरा की सास और ससुरालवालों का रास नहीं आती है। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शैख़ बंटी ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अविनाश रोहिरा हैं।