नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कौन है ये बताने की जरूरत नहीं है। सिंगिंग और एक्टिंग की दुनिया में अक्षरा सिंह का बड़ा नाम है। एक्ट्रेस दूसरे निर्माताओं के साथ तो काम करती ही हैं लेकिन साथ ही अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी कमाती हैं और मिलियन में व्यूज भी लाती हैं। अब इतना कमाने के बाद भी अक्षरा सिंह बहुत कंजूस हैं। हम ऐसा उनका लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं। एक्ट्रेस ने खड़े-खड़े ही शॉपिंग में बड़ा घोटाला कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।
भाई के साथ शॉपिंग पर निकली अक्षरा सिंह
ये बात तो सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह एक फिल्म का, इवेंट का या किसी भी गाने का लाखों रुपये चार्ज करती हैं लेकिन एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद कंजूस हैं। जी हां, ये बात एक्ट्रेस के एक लेटेस्ट वीडियो से पता चली है, जिसमें वो अपने भाई के साथ एक ही पजामा शेयर करने की बात कर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस शॉपिंग पर निकली हैं और उन्हें एक पजामा पसंद आता है। वहीं पजामा उनके भाई को भी कूल लगता है। अब अक्षरा कहती है कि वो एक ही पजामा लेंगी और दोनों ही इसे पहन लेंगे। वो कहती है कि हमें पहनना होगा तो थोड़ा लूज कर लेंगे और तुम्हें पहनना होगा तो टाइट कर लेना। हालांकि ये सब एक्ट्रेस मजाक में कह रही है लेकिन इसे ये तो पता चलता है कि एक्ट्रेस थोड़ी कंजूस हैं।
View this post on Instagram
मजेदार है अक्षरा का वीडियो
अक्षरा ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है, जो बहुत मजेदार है। फैंस भी वीडियो पर फनी वाला इमोजी भेज रहे हैं। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर अपना लेटेस्ट गाना रील वाला रिलीज किया था। इससे पहले एक्ट्रेस का गाना हंसी का खजाना और चली अईहा घरवा भी रिलीज हुआ था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था।