newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मां के साथ अक्षरा सिंह ने की मस्ती तो बदले में मिला थप्पड़, हैरान हुई एक्ट्रेस

Akshara Singh had fun with her mother: एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे अच्छी माँ और बेटी हो तुम दोनों भगवान तुम्हारा भला करे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं बहुत ज्यादा लकी हुआ कि आप मेरी दीदी हैं, लव यू मेरी दीदी।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह का बोलबाला रहता है। एक्ट्रेस के गाने, फिल्में और बयान तीनों ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का गाना मेहरी झक्कास चाही ”चूल्ही में लगाइब ना लावना बलम” रिलीज हुआ है।मेहरी झक्कास चाही गाने पर भी एक्ट्रेस खुद बार-बार रील बना रही हैं।हालांकि अब एक्ट्रेस का मूड मस्ती मजाक करने का है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक बहुत ही फनी रील पोस्ट की है जिसे देखकर आपका हंसना तो तय हैं। तो चलिए जानते हैं कि हैं कि एक्ट्रेस ने क्या शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


मां के साथ अक्षरा सिंह की मस्ती

अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है और एक बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ दिख रही हैं और मस्ती कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं- एक मशहूर शायर ने कहा है..पीछे से एक्ट्रेस की मां कहती हैं- इरशाद..। अक्षरा कहती हैं- किसी ने क्या खूब कहा है..जो मैंने नहीं सुना है..। ये सुनकर अक्षरा की मां उन्हें एक थप्पड़ लगाती हैं। वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- नहीं सुना तो नहीं सुना.. मम्मी इसमें मरना नहीं था। फैंस एक्ट्रेस की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-क्या मैं हमारी गलती नहीं है… सुना है मम्मी कभी भी कहीं से लातिया देती है..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


यूजर्स ने उतारी अक्षरा और उनकी मां की नजर

एक दूसरे यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे अच्छी माँ और बेटी हो तुम दोनों भगवान तुम्हारा भला करे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं बहुत ज्यादा लकी हुआ कि आप मेरी दीदी हैं, लव यू मेरी दीदी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएगा। काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा- बहुत जल्दी शादी होगी और शादी 30 फरवरी को होने वाली है..आप सब लोग जरूर आइएगा।