newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बॉक्सिंग में प्रो हो चुकी हैं अक्षरा सिंह, सीख रही सेल्फ डिफेंस

Akshara Singh boxing Video: वीडियो में एक्ट्रेस लगातार ट्रेनर पर मुक्के बरसा रही हैं। एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि उन्होंने बॉक्सिंग सीखने के लिए बहुत मेहनत की है और उनकी मेहनत रंग भी ला रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक्टिंग में कोई जवाब नहीं है। उनके गाने हो या फिर फिल्में सभी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं और बाकी की कसर पूरी कर देती है अक्षरा सिंह की खूबसूरती..जिसे देखकर ही फैंस पहले ही अपना दिल दे देते हैं। अब इन सब के बावजूद अक्षरा सिंह कुछ नया सीख रही हैं और फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। हालांकि ये वो किसी फिल्म के लिए सीख रही हैं..या खुद के लिए..। ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अक्षरा सिंह जो भी सीख रही हैं, वो कमाल की चीज है।

ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस

अक्षरा सिंह ने अपनी जिम की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपने ट्रेनर के साथ दिख रही हैं और बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस लगातार ट्रेनर पर मुक्के बरसा रही हैं। एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि उन्होंने बॉक्सिंग सीखने के लिए बहुत मेहनत की है और उनकी मेहनत रंग भी ला रही हैं। अक्षरा सिंह अब इतनी प्रो हो चुकी हैं कि सामने वाले के शरीर के  पेंच ढीले कर सकती हैं। बता दें कि अक्षरा सिंह मशरूफ अहमद से बॉक्सिंग सीख रही हैं, जो जाने माने फिटनेस कोच हैं और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ट्रेन कर चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


बैक टू बैक दे रही हिट गाने

अक्षरा के ट्रेनर ने ही अक्षरा का धमाकेदार वीडियो शेयर किया है और लिखा है- गर्दा उड़ा दिए। वहीं अक्षरा ने जवाब में लिखा है- थैंक्यू सर..। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और एल्बम सॉन्ग कर रही हैं। अक्षरा सिंह के  गाल पे पप्पी नया साल हैप्पी, तेजपत्ता, साड़ी गुलाबी ,छठ गीत पहीलS बेर छठ कईनी, मेरे दुबले पिया जैसे कई गाने रिलीज हो चुके हैं।