नई दिल्ली। सावन का पावन महीना कल से शुरू हो चुका है। इस महीने में बाबा के भक्त बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में भोजपुरी स्टार्स भी बाबा की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अक्षरा सिंह की, जिन्होंने सावन का महीना आते ही बैक टू बैक गाने रिलीज करना शुरू कर दिए हैं। अक्षरा सिंह ने 24 घंटों के भीतर 2 नए गाने रिलीज किए हैं, वो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर। दोनों ही गानों को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वो गाने कौन से हैं।
छा गया गाना भोलेदानी
अक्षरा सिंह का पहला शिव गीत भोले दानी है, जिसे कल अक्षरा सिंह ने अपने चैनल Akshara Singh Entertainment पर रिलीज किया है। गाने को बीते 24 घंटे में 38k व्यू मिल चुके हैं। गाने में बाबा के प्रति अक्षरा सिंह की भक्ति साफ दिख रही हैं। वीडियो में पास देख सकते हैं कि अक्षरा भोले बाबा से प्रार्थना कर रही है कि वो एक आस लेकर आई है, जो वो जरूर पूरा करेंगे। अक्षरा सिंह भोलेनाथ से उनके जैसे गुणों वाले पति मिलने की प्रार्थना करती हैं।
सूट गेरुआ कलर भी रहा हिट
जबकि दूसरे गाने का नाम है बेल के पतईया, जिसे देर रात रिलीज किया गया है। इस गाने को Zee Music Company पर रिलीज किया गया है। गाने में अक्षरा सिंह बेलपत्र लेकर बाबा के द्वार पर पहुंची है और उनसे अपनी इच्छा पूरी करने के लिए कह रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 11 दिन पहले Sut Geruaa Color नाम का सावन गीत रिलीज किया है,जिसमें एक्ट्रेस के साथ एक्टर भी दिख रहे हैं। इन सभी गानों को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।