newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह ला रही हैं फैंस के लिए एक सुरीला सरप्राइज! टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस

Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने बीते दिनों सुयश रॉय के साथ म्यूजिक कॉलैब किया था और अब अक्षरा सिंह अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्षरा जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं। एक्ट्रेस के आए दिन एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहते हैं जिन्हें जनता का भरपूर प्यार मिलता रहा है। ऐसे में फैंस भी एक्ट्रेस के नए गानों और म्यूजिक वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। अक्षरा सिंह ने बीते दिनों सुयश रॉय के साथ म्यूजिक कॉलैब किया था और अब अक्षरा सिंह अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

टी- सीरीज के ऑफिस पहुंची अक्षरा:

अक्षरा सिंह लगता है अपने फैंस को एक और सुरीला सरप्राइज देने वाली हैं। अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक्ट्रेस टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची हैं। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर अक्षरा सिंह की कुछ धुनों को गुनगुनाते हुए एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो के साथ टी-सीरीज ने लिखा ”व्हाट्स कुकिंग” अब इस वीडियो को अक्षरा सिंह ने भी अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया है।

अब इस वीडियो के बाद इतना तो तय है कि अक्षरा सिंह टी-सीरीज के साथ मिलकर कोई धमाका करने वाली हैं। हालांकि अभी तक अक्षरा सिंह के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस इस वीडियो के बाद अक्षरा और टी-सीरीज के इस नए कॉलैब को लेकर खासे एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

बता दें कि इससे पहले अक्षरा सिंह अपने दोस्त और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा से भी मिली जिसकी वीडियोज भी अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी री-शेयर की है। वीडियो शेयर कर मिलिंद गाबा ने अक्षरा सिंह के लिए लिखा- ”आ गई सर खाने” अब इसी वीडियो को री-शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा- ”खुद बुलाता है पकाने और मुझे कह रहा उलटा” अब अक्षरा और मिलिंद भी कोई म्यूजिक कॉलैब कर रहे हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।