
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और शानदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों और गानों के लिए खूब जानी जाती हैं। एक्ट्रेस लाइव शो में भी भारी भीड़ जमा होती रहती है। उनके गाने और फिल्में खूब पसंद किए जाते हैं,हाल ही में अक्षरा सिंह ने सोहर गीत रिलीज किया था जिसमें श्री राम के जन्म की बधाई गाई गई है लेकिन अब वो बिल्कुल तड़कता भड़कता गाना लेकर आई हैं जो उन लड़कों पर तंज हैं, जो शादी के लिए लड़की गोरी या सुंदर चाहते हैं।इस गाने का प्रोमो ही सामने आया है..पूरा गाना आना अभी बाकी है तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
नए गाने का पोस्टर किया रिलीज
अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है जिसमें वो अलग ही लुक में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने शाइनी ब्लू हुड्डी में कैप लगाए दिख रही हैं और चश्मा लगाकर अपना स्वैग दिखा रही हैं। एक्ट्रेस के पीछे काफी और भी लड़की दिख रही हैं। गाने का नाम है- मेहरी झक्कास चाही। गाने के बोल हैं- चाहने वाले बहुत भी थे मेरे…पागल थे हम जो दीवाने थे तेरे,,जा जा बजा ले अपनी शादी का बैंड..ई बाबू सुन डोंट टच माई हैंड। अक्षरा का ये गाना ब्रेकअप के बाद का रिवेंज सॉन्ग लग रहा है।
View this post on Instagram
फैंस को है गानों का इंतजार
फैंस को भी गाने का पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह शेरनी क्या गजब का गाना बनाया है…मजा आ गया।एक दूसरे यूजर ने लिखा- बिहार की शेरनी हैं आप …किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है..आपके फैंस आपके साथ है।एक अन्य ने लिखा- कब रिलीज हो रहा है ये गाना..ब्लॉकबस्टर होने वाला है। काम की बात करें तो अक्षरा का हाल ही में चूल्ही में लगाइब ना लावना बलम, अवध में बाजे बधईया, मैं बिजली बनूंगी जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं।