newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दर्द से गुजर रही अक्षरा सिंह, वीडियो शेयर कर बयां की परेशानी

Akshara Singh fell ill: फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आता है और इसलिए वो उन्हें भोजपुरी की शेरनी भी कहते हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह..क्या बात..आपकी हिम्मत को सलाम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यही क्वालिटी तो आपको बाकी लोगों से अलग बनाती है..ऐसे ही आगे बढ़ती रहो

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल अक्षरा सिंह का शेड्यूल इन दिनों काफी बिजी चल रहा है क्योंकि एक्ट्रेस  निरहुआ के साथ चार फेरे सात वचन नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और साथ ही होली के नए गाने भी रिलीज कर रही हैं। इतना ही अक्षरा होली समारोह के स्टेज शो भी कर रही हैं जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। एक्ट्रेस दर्द से गुजर रही हैं लेकिन फिर भी फैंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा सिंह को क्या हुआ है और फैंस का क्या कहना है।

वीडियो में दिखी अक्षरा सिंह की परेशानी

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो नाइट वियर में दिख रही हैं। एक्ट्रेस बरसेगा सावन गाना गा रही हैं। एक्ट्रेस की आवाज भी नहीं निकल रही हैं लेकिन फिर भी वो रियाज कर रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो पर कैप्शन में लिखा-बैक टू बैक शोज करने के बाद गले की बैंड बज गई है..लेकिन सिर्फ भी गुनगुनाने का मन करता है तो खुद को रोक नहीं पाती। ये बात तो सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह अपने काम के लिए काफी डेलीकेट रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

बैक टू बैक कर रही फिल्में

फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आता है और इसलिए वो उन्हें भोजपुरी की शेरनी भी कहते हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह..क्या बात..आपकी हिम्मत को सलाम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यही क्वालिटी तो आपको बाकी लोगों से अलग बनाती है..ऐसे ही आगे बढ़ती रहो। एक अन्य ने लिखा- बिहार की शेरनी हो तुम अक्षरा सिंह, कभी मत डरना। काम की बात करें तो हाल ही में अक्षरा का नया होली सॉन्ग रंग पिया डाली रिलीज हो चुका है, जिस पर एक के बाद एक रील बन रही हैं और फैंस को रील पसंद भी आ रही हैं।