
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की सबसे हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में वैसे तो कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है लेकिन फैशन और एक्टिंग के मामले में अक्षरा सिंह का हाथ पकड़ पाना किसी के बस की बात नहीं है। आए दिन अक्षरा सिंह के नए गाने सोशल मीडिया पर रिलीज होते रहते हैं। एक्ट्रेस का नया गाना प्रिया मलिक के साथ आ रहा है जिसका नाम है खोला होबे..। इसी बीच एक्ट्रेस का रॉयल ब्लू अवतार सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। एक्ट्रेस की अदाओं से हर कोई घायल हो रहा है, तो चलिए जानते हैं कि अंजना सिंह ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
नीली परी लगीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और इस बार वो गर्मी का पारा और ज्यादा बढ़ा रही हैं। एक्ट्रेस रॉयल ब्लू ड्रेस में हुस्न की परी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, जो धोती स्टाइल साड़ी है। एक्ट्रेस ने दुपट्टे को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है और अपने बालों को कर्ल कर लुक को पूरा किया है। बाकी की कसर एक्ट्रेस के बोल्ड मेकअप ने पूरी कर दी है। कुल मिलाकर अक्षरा का लुक टेन ऑन टेन हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नीले रंग की छटा में लिपटा हुआ..।
View this post on Instagram
टेन ऑन टेन लगा यूजर्स को लुक
अक्षरा का बोल्ड अवतार फैंस को भी काफी अच्छा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा- आपकी सुंदरता धूप की एक किरण की तरह है, खासकर जब दिन बहुत उदास लगते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसा लग रहा है जैसे कोई नीली परी आसमान से उतरकर आ रही हो। एक अन्य ने लिखा- वाह दिन की शुरुआत ही शानदार हो गई है आपकी वजह से। काम की बात करें तो एक्ट्रेस का बनारसी साड़ियां गाना भी रिलीज हो चुका है लेकिन अब वो स्वाति मिश्रा और प्रिया मलिक के साथ कुछ नया लाने वाली हैं।