newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी से मिली अक्षरा सिंह, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

Akshara Singh met PM Modi: पोस्ट डालने के बाद एक्ट्रेस के पोस्ट पर बधाई का तांता लग गया है।एक यूजर ने लिखा- बहुत बहुत बधाई अक्षरा जी..नरेंद्र मोदी हैं दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त और रक्षक हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ॐ नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव…अक्षरा जी आप पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहे.

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की क़्वीन कहा जाता है क्योंकि वो जो भी करती हैं, वो छा जाता है।एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नया गाना मेहरी झक्कास चाही रिलीज किया है और गाने में बहुत समय बाद एक्ट्रेस ने रैप भी किया है लेकिन अब एक्ट्रेस ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है और फोटो डालकर सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उसकी प्यारी सी फोटो भी शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के लिए क्या लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


अक्षरा ने की पीएम मोदी से मुलाकात

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रही हैं। उनके साथ कई और भी लोग हैं, जो सोशल मीडिया इंफुलेंसर हैं। फोटो में मैथिली ठाकुर समेत कई सोशल मीडिया स्टार शामिल हैं। इस सब को news18 राइजिंग भारत के मंच पर देखा गया,जहां सबका हौंसला बढ़ाने के लिए खुद पीएम मोदी नजर आए और उन्होंने सबके बातचीत भी की। अक्षरा सिंह ने फोटोज को शेयर कर लिखा- एक प्रेरणादायक मुलाक़ात देश को नेतृत्व करने वाले माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी देश के उज्जवल भविष्य की दिशा में उनकी प्रेरक विचारधारा को महसूस करने का अद्भुत अवसर प्रदान किया #news18 राइजिंग भारत ने…धन्यवाद..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


फैंस ने दी बधाई

पोस्ट डालने के बाद एक्ट्रेस के पोस्ट पर बधाई का तांता लग गया है।एक यूजर ने लिखा- बहुत बहुत बधाई अक्षरा जी..नरेंद्र मोदी हैं दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त और रक्षक हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ॐ नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव…अक्षरा जी आप पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहे..। वहीं कुछ फैंस एक्ट्रेस के पोस्ट पर हार्ट इमोजी रिएक्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ फिल्म 4 फेरे सात वचन लेकर आ रही है,जिसमें उनके साथ आम्रपाली दुबे भी दिख रही हैं।