newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshara Singh New Bhojpuri Song: नए गाने के साथ लौटी भोजपुरी की Queen अक्षरा सिंह, ‘साड़ी झलकऊवा’ ने आते ही चारों ओर मचाया धूम

Akshara Singh New Bhojpuri Song Released: गाने में अक्षरा सिंह सुंदर साड़ी में मानों कहर ढाह रही है। इनके डांस और आदाओं की बात ही क्या करें यूं ही नहीं ये भोजपुरी की क्वीन मानी जाती है।

नई दिल्ली। भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने नए शानदार गाने ‘साड़ी झलकऊवा’ (Sadi Jhalkauwa) के साथ फिर से ग्रैंड एंट्री मारी है। बता दें कि अक्षरा सिंह के गाने हमेशा लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं और उनकी लोकप्रियता की बात करें तो पूरा पूर्वांचल एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा है। अक्षरा सिंह के नए गाने ‘साड़ी झलकऊवा’ आज यानी 28 जनवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने में अक्षरा सिंह सुंदर साड़ी में मानों कहर ढाह रही है। इनके डांस और अदाओं की बात ही क्या करें यूं ही नहीं ये भोजपुरी की क्वीन मानी जाती है।

सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में काम कर रही अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भोजपुरी के कई कलाकारों के साथ काम किया है, जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ साथ ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भी शामिल हैं। खैर, इस गाने ‘साड़ी झलकऊवा’ में अक्षरा सिंह अपने ऑन स्क्रिन अपने पति से कहती डिमांड करते हुए दिख रही हैं कि ‘एगो लेले अहिया साड़ी झलकऊवा राजा जी, आंचर ओढ़लो पर मुंहवा झलकत रही’, जिसका मतलब अगर आपको समझाएं तो इसमें अक्षरा सिंह अपने पति से चमकदार साड़ी लाने की डिमांड कर रही है और साड़ी भी ऐसा होना चाहिए की जिसमें अगर आंचल ओढ़ भी लिया तो मुंह सुंदर दिखता रहे।

वहीं इस बेहतरीन, गजब, धमाल, या कहे शानदार गाने को खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी कोयल जैसी मीठी आवाज से सजाया है और इसके बोल विष्णु विशेष ने लिखे हैं। इसको म्यूजिक छोटू राउत ने दिया है। आप अक्षरा सिंह और इनके इस नए गाने का क्रेज इससे लगा सकते हैं कि रिलीज के चंद घंटों में ही इसको हजारों लोग देख चुके हैं और जिसका सिलसिला लगातार जारी है।