newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संतों की शरण में अक्षरा सिंह, अब पूकी महाराज से लिया आशीर्वाद

Akshara Singh meet aniruddhacharya maharaj: एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- बृजवासी वल्लभ सदा मेरे जीवन प्राण इनकू ना बिसारियों मोहे नंद बाबा की आन…महाराज श्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा आप सच में बहुत सहज और सरल हैं

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म रूद्र-शक्ति के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के दो टीजर सामने आ चुके हैं जिसमें पहले शक्ति यानी अक्षरा सिंह और रूद्र यानी विक्रांत की झलक देखने को मिली है, हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आई है लेकिन इसी बीच अक्षरा सिंह वृंदावन भी पहुंची थी और अब सोशल मीडिया पर वृंदावन से जुड़ी वीडियो भी पोस्ट कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस अब किस से मिलने पहुंची हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


संत समागम में अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने कल ही वृंदावन में राधा रमण जी के दर्शन किए थे और सुर सम्राट चित्र-विचित्र और कथावाचक पूज्य आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी से मिली थी लेकिन अब वो सोशल मीडिया के पूकी महाराज यानी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से मिली हैं। वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज अक्षरा सिंह को पटका पहना रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अक्षरा से पूछते हैं कि यहां आई हैं तो दर्शन करके जाइएगा.. हमारे यहां भंडारा रोज होता है, आपके गाने हमने सुने हैं और आप बहुत अच्छा कर रही हैं। वो कहती हैं- बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


फैंस ने लुटाया प्यार

एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- बृजवासी वल्लभ सदा मेरे जीवन प्राण इनकू ना बिसारियों मोहे नंद बाबा की आन…महाराज श्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा आप सच में बहुत सहज और सरल हैं…वृंदावन धाम की जय,गौ माता की जय ,वृजवासियन की जय….। फैंस भी अक्षरा और पूकी महाराज की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मेरी अक्षरा जी सच में बहुत दिल की अच्छी है जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको ऐसे ही सबका प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे..।