newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अक्षरा सिंह ने शुरू किया नया बिजनेस, कमा रहीं करोड़ों!

Akshara Singh new business: काम की बात करें तो अक्षरा सिंह फिल्म के साथ-साथ गाने भी कर रही हैं। एक्ट्रेस का होली सॉन्ग जोगीरा सा..रा..रा काफी पसंद किया। इसके अलावा रंग पिया डाली, फरारी, महाकुंभ में डुबकी लगाओ जैसे गाने रिलीज कर चुकी हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के दीवानों की कमी नहीं है। उनके गाने, एलबम से लेकर फिल्में तक खूब पसंद की जाती हैं। इन दिनों एक्टर 4 फेरे 7 वचन नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वो आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ दिख रही हैं। अभी फिलहाल फिल्म का पहला पोस्टर ही सामने आया है लेकिन जल्द ही ट्रेलर भी देखने को मिलेगा, लेकिन इसी बीच अक्षरा सिंह ने अपना नया बिजनेस भी शुरू कर दिया है और उसका नया वीडियो पोस्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या नया शुरू किया है।

नए बिजनेस की राह पर अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने एक फैक्ट्री का वीडियो बनाया है। फैक्ट्री काफी बड़ी हैं और उसमें प्लास्टिक की बोतल बन रही हैं। बोतलों पर अक्षरा का कार्टून वाला पोस्टर है और बोतल की पैकिंग पर अक्षरा सिंह का नाम लिखा है। कुल मिलाकर अक्षरा सिंह ने अपने नाम के ब्रैंड की बोतल बाजार में उतारी हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो पर नजर वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं। हर कोई अक्षरा को नए बिजनेस की बधाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


फ्री में देखें फिल्म

काम की बात करें तो अक्षरा सिंह फिल्म के साथ-साथ गाने भी कर रही हैं। एक्ट्रेस का होली सॉन्ग जोगीरा सा..रा..रा काफी पसंद किया। इसके अलावा रंग पिया डाली, फरारी, महाकुंभ में डुबकी लगाओ जैसे गाने रिलीज कर चुकी हैं।इसके अलावा अक्षरा की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। फिल्म को खूब पसंद किया गया था। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षरा सिंह के अलावा अंशुमान सिंह राजपूत ,अयाज़ खान अमित शुक्ला , विद्या सिंह प्रेम दुबे , ज्योति मिश्रा , पल्लवी कोहली शामिल हैं।