newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपने पति को गंजा करना चाहती हैं अक्षरा सिंह, कहा- बिजली बनूंगी…

Akshara Singh new song Mai Bijli Banungi: इस गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव राज में दिख रहा है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह दिख रहे हैं। गाने पर 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और सुरीली आवाज की मल्लिका अक्षरा सिंह की बराबरी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। उनके हर मौके पर गाने रिलीज होते रहते हैं और हर गाने पर फैंस बराबर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपना लेटेस्ट सेड सॉन्ग टूट ना जाये दिल मेरा” रिलीज किया था, जिसे सुनकर किसी का भी आंसू रोक पाना मुश्किल है लेकिन अब इसके उलट अक्षरा ने फनी सॉन्ग रिलीज किया है, जो पति- पत्नी के प्यारे और शरारती रिश्ते को दर्शाता है। तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है।

 

नया गाना हुआ रिलीज

अक्षरा सिंह के नए गाने का नाम है- मैं बिजली बनूँगी। इस गाने में अक्षरा सिंह एक पत्नी का रोल कर रही हैं, जो अपने पति से प्यार चाहती हैं लेकिन न मिलने पर वो उससे गुस्सा हो जाती हैं। अक्षरा कहती है कि मैं बिजली बनूँगी और पिया तुम्हारे सिर पर गिरूगी, क्योंकि तुम मुझसे प्यार नहीं करते। अब अक्षरा की बात सुनकर उनके पति भी अपनी सफाई रखते हैं लेकिन फिलहाल अक्षरा सिंह कुछ सुनने के मूड में नहीं है। गाना बहुत ही प्यारा है और गाने में पति-पत्नी की प्यारी नोक-झोंक के साथ प्यार भी देखने को मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


27 हजार से ज्यादा आ चुके हैं व्यू

इस गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव राज में दिख रहा है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह दिख रहे हैं। गाने पर 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैने अपनी बहन को शेयर किया ये मैंने बोला आप भी ऐसा ही करना अपने पति के साथ। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बिहार की शेरनी जीवों UP बिहार हिला दो। एक अन्य ने लिखा- अक्षरा की जोड़ी परफेक्ट है इन्हीं से शादी कर लीजिए आप।