
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी दमदार अदायगी के लिए जानी जाती हैं। अक्षरा सिंह का बेबाक अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना देने के लिए काफी है। इस बात से तो आप सभी वाकिफ हैं कि अक्षरा सिंह को फिल्मों की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने कहा था। रवि की बात मान कर ही अक्षरा ने इस इंडस्ट्री में पांव रखा और रातों-रात भोजपुरी सिनेमा जगत की मेगास्टार बन बैठी। आज लाखों नौजवान अक्षरा सिंह की खूबसूरती के कायल हैं। अक्षरा परदे पर तो जादू चलाती ही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा कम नहीं है। हाल ही में अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने बालों में गजरा लगा रखा है।
View this post on Instagram
आसमानी रंग की खूबसूरत लहंगा चोली में अक्षरा अपनी बलखाती अदाओं का जादू बखूबी चलाती दिख रही हैं। माथे पर बिंदी, होठों पर गुलाबी लिपस्टिक और कानों में छोटे-छोटे झुमके पहने अक्षरा हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं। अक्षरा ने अपने इस लुक को नीले रंग की चूड़ियों के साथ पूरा किया है। अक्षरा इस वीडियो में खुद जितनी खूबसूरत लग रही हैं, उतनी ही कमाल इस वीडियो में उनकी लिप्सिंग भी है।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा यू आर अमेजिंग…। आपको बता दें कि अक्षरा इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। इंटरनेट सेंसेशन बनकर वो हर किसी के दिलों पर राज कर रही है। एक्ट्रेस के हाथ इन दिनों बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। जब से अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री मारी तब से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।