
नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का चहेता चेहरा हैं। एक्ट्रेस की फिल्में सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं।हाल ही में अक्षरा को जी वूमेन अचीवर्स अवार्ड 2025 से नवाजा गया था जिसके लिए वो लखनऊ गई है लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर अपने नए गाने को लेकर पसंद की जा रही हैं। एक्ट्रेस का गाना ऐसा है कि उसे सुनकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा का नया गाना कैसा है।
View this post on Instagram
रिलीज हुआ सेड सॉन्ग
अक्षरा सिंह का हाल ही में पंजाबी सॉन्ग पैग-पुग रिलीज किया गया था, लेकिन अब उनका गाना जज्बात रिलीज हुआ है। गाने में अक्षरा करण खन्ना के साथ दिख रही हैं। गाने में अक्षरा और करण खन्ना कपल बने हैं और अक्षरा करण से रिश्ते में परेशान हो चुकी हैं। गाने में अक्षरा दर्द बता रही हैं कि रिश्ते में उन्होंने अपने प्रेमी को इतना याद किया है कि खुद को भूल चुकी हैं लेकिन उन्हें डर है कि उनका दिल टूटने वाला है। गाना बहुत मार्मिक है और सबको पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया गाना
सोशल मीडिया पर गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।एक यूजर ने लिखा- सच में जो गाना गया है जो इनका स्टोरी है मेरा भी है.. कसम से बहुत तोरा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारा है आपका गाना..किसी का भी दिल भर आएगा। एक अन्य ने लिखा- ऐसे गाने पुराने दर्द को याद दिला देते हैं..वाह बहुत प्यारा है। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म रूद्र शक्ति आ रही है,जो सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के दो ट्रेलर भी रिलीज हो गए हैं।