newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अक्षरा सिंह का “पैग-पुग ला के” डांस हो रहा वायरल, वीडियो में एक्ट्रेस का स्वैग कर देगा Kill

Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने अपनी लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर की है इस वीडियो में अक्षरा कार में बैठकर अपने हालिया रिलीज गाने “पैग-पुग” पर वाइब करती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक गॉगल्स में अक्षरा सिंह का स्वैग देखते ही बन रहा है।

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में अक्षरा सिंह की लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी 6 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अक्षरा ने अपनी एक डांस वीडियो शेयर की है, चलिए जानते हैं क्या है इसमें खास!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह ने शेयर की लेटेस्ट वीडियो:

अक्षरा सिंह ने अपनी लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर की है इस वीडियो में अक्षरा कार में बैठकर अपने हालिया रिलीज गाने “पैग-पुग” पर वाइब करती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक गॉगल्स में अक्षरा सिंह का स्वैग देखते ही बन रहा है। इस रील के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने फैंस के लिए लिखा है- “पैग-पुग लाके हुक स्टेप यूज करिए और रील बनाइए” अब एक्ट्रेस की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं है और जमकर इस रील वीडियो ओर प्यार बरसाते भी दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


इसके अलावा अक्षरा सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर अपने पेट डॉग के साथ एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पेट डॉग को पुचकारती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है – “प्यार का एक हल्का सा स्पर्श, किसी भी जीवन को सुकून दे सकता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

बता दें कि हाल ही में अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म ”रुद्रा-शक्ति” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। अक्षरा सिंह के साथ इस फिल्म में एक्टर विक्रांत नजर आ रहे हैं। अक्षरा की ये फिल्म सावन के महीने में रिलीज की जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा का नया गाना “उल्टी पाला मार के” हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अक्षरा सिंह ने ख़ुद गाया है। गाने के लिरिक्स वरुण राज ने लिखे हैं।